ऑपरेटरों को अपने केबल ऊंचे उठाने के निर्देश
गणेशोत्सव निमित्त सभी थानों में केबल संचालकों की ली गई बैठक
* गणेशमूर्ति स्थापना और विसर्जन के समय कोई विघ्न न आने की दी पुलिस प्रशासन ने हिदायत
अमरावती/दि.7– गणेशोत्सव निमित्त बाप्पा के आगमन और विसर्जन के समय किसी भी मार्ग पर कोई विघ्न न आने के मकसद से शहर पुलिस प्रशासन व्दारा शांतता समिति के सदस्य, सार्वजनिक गणेश मंडल के पदाधिकारियों की बैठकें लेना शुरु हो गया है. साथ ही मनपा क्षेत्र के सभी केबल ऑपरेटरों को भी शहर में फैले केबल वायर उंचे उठाने के निर्देश दिए गए हैं.
पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने हाल ही में शहर के सभी थाना क्षेत्रों का दौरा किया और विविध मार्गो का जायजा किया. इस जायजे के दौरान उन्होंने गणेश विसर्जन के समय निकलने वाली रैली के मार्ग का विशेष रुप से निरीक्षण किया. पश्चात उन्होंने अनेक स्थानों पर शहर में फैले केबल नेटवर्क के वायर काफी नीचे दिखाई देने पर सभी थानेदारों को उनके थाना क्षेत्र में केबल नेटवर्क चलाने वाले ऑपरेटर्स की बैठक लेकर उन्हें केबल वायर और इंटरनेट के फायबर उंचे उठाने के निर्देश देने सूचित किया. इसके मुताबिक सभी थाना क्षेत्रों के केबल ऑपरेटरों की बैठक ली गई और उन्हें संबंधित निर्देश दिए गए. सभी ऑपरेटरों ने गणेश उत्सव के बाद नवरात्रोत्सव में कोई बाधा न पडने के मकसद से तत्काल केबल वायर मार्गो से हटाना शुरु कर दिया है. साथ ही जहां सुविधा है वहां केबल वायर उंचे भी उठाए जा रहे हैं.