अमरावतीमुख्य समाचार

ग्रामपंचायत चुनाव शांतिपूर्वक निपटाने के निर्देश

  • सीपी डॉ.आरती सिंह ने ली क्राईम मीटिंग

  • अपराध शाखा सहित राजापेठ, गाडगेनगर व विशेष टीम सम्मानित

अमरावती/प्रतिनिधि दि.११ – पुलिस आयुक्तालय में सोमवार को सीपी डॉ.आरती सिंह ने आयुक्तालय के 10 थाना क्षेत्रों के निरीक्षकों समवेत अन्य अधिकारियों की क्राईम मीटिंग बुलाई थी. इस क्राईम मीटिंग में 10 थाना क्षेत्र के थानेदार, एचबी ब्राँच, अपराध शाखा, सायबर थाने के अधिकारी शामिल हुए. क्राईम मीटिंग में पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने आला अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सबसे पहले जितने भी शहर में पेडिंग मामले है वह निपटाये जाए. इसके अलावा शहर में बढ रहे अपराधों पर अंकुश लगाए जाए. यहीं नहीं तो ग्रापं. चुनाव को देखते हुए असामाजिक तत्वों पर नकेल कसी जाए, आने वाले 15 जनवरी को ग्रामपंचायत के चुनाव होने वाले है, जिसके चलते चुनाव से पूर्व प्रत्याशियों व्दारा मतदाताओं को रिझाने के लिए शराब की पार्टियां देने, पैसे बांटने जैसे हथकंडों को अपनाया जाता है. इसलिए इन हथकंडों पर नकेल कसने के लिए पूरी पैनी नजर पुलिस विभाग के अधिकारियों ने रखनी चाहिए. पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र के जिन थाना क्षेत्रों के आने वाले ग्रामपंचायतों में चुनाव होने वाले है वहां पर पुलिस का कडा बंदोबस्त रखने के निर्देश भी दिये. इस क्राईम मीटिंग में तीनों डीसीपी भी मौजूद थे.

४२ पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों का सम्मान

बीते साल २०२० में पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा डकैती, दुपहिया चोरियों का पर्दाफाश मामलों को उजागर कर बड़े पैमाने पर कीमती माल जब्त किया. इसी तरह कुख्यात आरोपी से अवैध दो देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस जब्त करने के साथ ही गांजा बिक्री करनेवाले अपराधी से नागपुरी गेट परिसर से ६३ किलो गांजा पकडने की कार्रवाई की. इन कार्यों की दखल लेकर सीपी डॉ. आरती सिंह ने बेहतरीन काम करनेवाले अधिकारी व कर्मचारियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. इनमें अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक कैलास पुंडकर, उपनिरीक्षक राजकिरण येवले, नरेशकुमार मुंढे, पुलिस कर्मी जावेद अहेमद, राजूआप्पा बाहेकर, सुधीर गुडधे, देवेंद्र कोठेकर, इजाज शहा मदर शहा, दिनेश नांदे, गाडगेनगर थाना क्षेत्र के पीआई मनीष ठाकरे, सहायक पुलिस निरीक्षक महेश इंगोले, पुलिस कर्मी गणेश तंवर, नरेंद्र ढोबले, शेखर गेडाम, जहीर शेख, सुभाष पाटिल, विशाल वाकपांजर, दिगांबर चव्हाण, रणजीत गावंडे, राजेश देवीकर, राजापेठ पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक किशोर सूर्यवंशी, दुय्यम पुलिस निरीक्षक किशोर शेलके, उपनिरीक्षक गजानन काठेवाडे, पुलिस कर्मी राजेश राठोड, रंगराव जाधव, किशोर महाजन, फिरोज खान, छोटेलाल यादव, नीलेश गुल्हाने, दानिश इकबाल, राहुल ढेगेकर, अमोल खंदेझोड, राजेश गुरुले, अतुल संभे, मोहसीन खान, नीलेश पोकले, विशेष टीम के सहायक पुलिस निरीक्षक पंकज चक्रे , पुलिस कर्मी सूरज, राजीक, निखिल सहित ४२ अधिकारी व कर्मचारियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.

Related Articles

Back to top button