महाराष्ट्रमुख्य समाचार

हाइड्रोजन वाहन प्रकल्प के लिए निवेश, औरंगाबाद दौड़ में

ट्रीटॉन के सीईओ और मुख्यमंत्री की मुलाकात

मुंबई/दि.10- हाइड्रोजन पर चलने वाले वाहनों के प्रकल्प के लिए राज्य में बड़ा निवेश होने वाला है. यह प्रकल्प शुरु करने के लिए अमेरिका स्थित ट्रीटॉन इलेक्ट्रिक विकल्स ट्रीटॉन कंपनी जनवरी-2023 में दावोस में होने वाली परिषद में महाराष्ट्र राज्य के साथ सामंजस्य करार करने वाली है. यह प्रकल्प शुरु करने के लिए ऑरिक (औरंगाबाद), पुणे और नागपुर ऐसे तीन पर्याय राज्य सरकार द्वारा दिये रहने की जानकारी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दी है.
अमेरिका के ट्रीटॉन इलेक्ट्रिक विकल्स के संस्थापक हिमांशु पटेल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ वर्षा बंगले पर मुलाकात की. इलेक्ट्रिक वाहन की बजाय हाइड्रोजन वाहन का इस्तेमाल करने पर वह किफायती और सुरक्षित है. महाराष्ट्र राज्य में स्थानीय स्वराज्य संस्था के परिवहन उपक्रम की बसेस किराए पर लेकर उसे हाइड्रोजन पर चलाना संभव है. इसके लिए कंपनी द्वारा विस्तृत प्रस्ताव दिया गया है. सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा, ऐसा मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा है.

Related Articles

Back to top button