* मुख्यमंत्री फडणवीस ने दी जानकारी
* देश में नंबर वन कायम
अमरावती/ दि. 3- मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने आज सबेरे सोशल मीडिया के माध्यम से बडी घोषणा करते हुए बताया कि 6 माह में राज्य में 1 लाख 13 हजार 236 करोड रूपए का विदेशी पूंजी निवेश हुआ है. राज्य पूंजी निवेश में देश में प्रथम क्रमांक पर बना हुआ है. जितना निवेश वर्षभर में होता है. उसका 95 प्रतिशत केवल 6 माह में हो जाना बताता है कि अब महाराष्ट्र ने विकास की डगर पर गति प्राप्त कर ली है. अब वह नहीं रूकनेवाला.
सीएम फडणवीस ने चालू वित्त वर्ष के आंकडे देते हुए बताया कि गत 4 वर्षो में औसतन 119556 करोड का वार्षिक निवेश राज्य में हुआ है. उन्होंने दोनों उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा अजीत दादा पवार का नामोल्लेख कर कहा कि संपूर्ण मंत्रिमंडल के नेतृत्व में महाराष्ट्र की आगेकूच अनवरत रहेगी. सीएम फडणवीस ने गत 4 वर्षो के आंकडे भी दिए.
उन्होने बताया कि 2020-21 में 119734 करोड, 2021-22 ेंमें 114964 करोड, 2022-23 में 118422 करोड, 2023-24 में 125101 करोड एवं चालू वित्त वर्ष के अप्रैल- सितंबर 6 माह में 113236 करोड का निवेश हो गया है. जो अन्य प्रतिस्पर्धी राज्यों गुजरात, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडू से काफी आगे हैं. सीएम के ट्वीट में बताया गया कि देश में कुल निवेश का 31% अकेले महाराष्ट्र में हो रहा है. जो स्पष्ट करता है कि अन्य प्रांतों की तुलना में निवेश के लिए उद्योगपति और विदेशी बहुराष्ट्रीय कंपनियां भी महाराष्ट्र को वरीयता दे रही है.
अक्तूबर 2019 से सितंबर 2024 तक विदेशी पूंजी निवेश
महाराष्ट्र – 645664
कर्नाटक – 419081
गुजरात- 332684
दिल्ली – 270881
तमिलनाडू 97796
हरियाणा 86243
तेलंगाना 72735
झारखंड 19295
राजस्थान 13346
दिल्ली 1723