अमरावतीमुख्य समाचार

कोविड-१९ अंतर्गत अस्थायी कर्मियों को पूर्ववत सेवा में करे शामिल

 जिलाधिकारी को सौंपा गया निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२२ – कोविड-१९ महामारी में अस्थायी स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी जान की परवाह न करते हुए स्वास्थ्य सेवाए दे रहे है. इन सभी अस्थायी कर्मियों को पूर्ववत सेवा में शामिल करने की मांग को लेकर आज जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया. निवेदन में बताया गया कि कोविड-१९ की जानलेवा बीमारी में शुरूआती दौर से अस्थायी स्वास्थ्य कर्मचारी जान की परवाह न करते हुए और परिवार की भी परवाह किए बगैर अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाए दे रहे है. जिन मरीजों को कोई भी छूने के लिए तैयार नहीं थे तब सफाई कर्मियों,स्वास्थ्य सेवक अस्वच्छ कामगार नर्सेस,डॉ. फार्मसेस स्वास्थ्य सेवाए का काम कर रहे थे. राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान अंतर्गत तीन महिने व कोविड रहने तक उनको नियुक्ति दी गई थी. अभी भी कोविड का खतरा टला नहीं है. इसलिए अस्थायी कर्मचारियों को पुन: सेवा में शामिल करने की मांग कोविड-१९ अस्थायी कर्मचारी संगठन ने की है. इस समय निवेदन सौंपते समय डॉ. रूपेश खडसे, पंकज जाधव, कार्तिक पन्नासे, विनोद राऊत, विक्रांत येते, राहुल गावंडे, शरद नानवटकर, शरद पांडे, जीवन मोहोड, सागर दुर्योधन, अंकुश नाइक, कमलेश शहारे, करण तिवारी, मुकेश तिवारी, प्रवीण वानखडे, प्रदीप वानखडे, शुभम किल्लेकर, गौरव गावंडे मौजूद थे.

Back to top button