अकोलामुख्य समाचार

अकोला में पकडा गया आयपीएल सट्टा

३ आरोपी गिरफ्तार

अकोला प्रतिनिधि/दि.१८ – अकोला के जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर व अपर पुलिस अधिक्षक मोनिका राउत के मार्गदर्शन में उपविभागीय पुलिस अधिकारी सचिन कदम के विशेष पथक ने गीता नगर में चल रहे आयपीएल सट्टा अड्डे (IPL betting base) पर छापा मारा. जहां से हर्षद चालसे, शिवा थेटे व प्रयाग मिर्जामले नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इन आरोपियों के पास से आयपीएल क्रिकेट सट्टा लगाने हेतु प्रयोग में लाये जा रहे टीवी, सेटटॉप बॉक्स व मोबाईल सहित हिसाब-किताब के कॉपी पेन ऐसे कुल ६७ हजार रूपयों का माल बरामद किया गया. मामले की जांच पुराना शहर पुलिस स्टेशन द्वारा की जा रही है.

Back to top button