अमरावतीमुख्य समाचार

आईपीएल सट्टे का मास्टर माईंड दिलीप हेडा गिरफ्तार

  •  शहर में अब तक दो स्थानों पर पकडा जा चुका है क्रिकेट सट्टा

  •  वर्मा व चांडक नामक दो बुकियों की सरगर्मी से चल रही तलाश

  •  भोयरकर व भगत पहले आये थे पकड में, आज खत्म हुआ पीसीआर

अमरावती/प्रतिनिधि दि.20 – विगत 9 अप्रैल से आयपीएल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरूआत हुई और इसके साथ ही पुलिस ने आयपीएल सट्टा चलानेवाले बुकियों के साथ-साथ सट्टा खेलनेवाले सटोरियों पर अपनी नजरें गडा दी थी. जिसके चलते इस बार शहर के कई बडे बुकी यह टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही अमरावती छोडकर सैर-सपाटे के लिए गोवा चले गये थे, ताकि पुलिस उनसे अपना ध्यान हटा ले. वहीं अब धीरे-धीरे एक-एक कर सभी बुकी अमरावती वापिस आ चुके है और लगभग सभी ने अपने काम की शुरूआत भी कर दी है. जिसके लिए अलग-अलग जगहों पर अपने फंटर फिट कर दिये गये है. ऐसे ही दो स्थानों पर छापा मारकर पुलिस ने आयपीएल सट्टे के मामलों का भांडा फोड किया तथा अब तक दो फंटरों सहित वाशिम में रहनेवाले मुख्य बुकी व मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया गया है. वाशिम से धरे गये दिलीप शंकरलाल हेडा नामक मुख्य बुकी का वास्ता एक रसूखदार राजनीतिक घराणे से बताया जाता है.
बता दें कि, आयपीएल के टूर्नामेंट में कुल 60 मैच होती है. जिसमें से अब तक लीग राउंड के केवल 15 मैच हुए है. जैसे-जैसे लीग राउंड आगे बढेगा, वैसे-वैसे सट्टे का बाजार तेज होने के साथ ही रंग पकडेगा, यह तय है. ऐसे में अमरावती की शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के मार्गदर्शन में आयपीएल सट्टा चलानेवाले बुकियों व सटोरियों पर कडी नजर रखने के साथ ही क्राईम ब्रांच द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू की गई है. जिसके तहत बीते दिनों रविनगर परिसर में छापा मारकर संदीप भोयरकर व धीरज भगत नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. इस सट्टे के तार चांदूर रेल्वे व नागपुर से जुडते नजर आ रहे थे. जिसके चलते पुलिस ने दोनों स्थानों दबीश दी. साथ ही रविनगर में आयपीएल सट्टा चलाने के मामले में पुलिस को सचिन चांडक व संस्कार वर्मा नामक दो आरोपियोें की सरगर्मी से तलाश है, जो इस समय फरार है. वहीं इस मामले में धरे गये दो आरोपियों की पीसीआर अवधि मंगलवार 20 अप्रैल को खत्म हो रही है. जिन्हें दुबारा अदालत में पेश किया जायेगा. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेजा जा सकता है.
वहीं दूसरी ओर गत रोज क्राईम ब्रांच ने शहर में एक अन्य स्थान पर भी छापा मारकर वहां चल रहे आयपीएल सट्टे को उजागर किया और कैलाश संजय बसंतवानी (25, सिंधी कैम्प, वाशिम), जीतेंद्र रामचंद्र धामाणी (37, आययुडीपी कालोनी, वाशिम), देवेश रामप्रसाद तिवारी (आययुडीपी कालोनी, वाशिम) तथा आशिष रमेशचंद्र सामानी (32, अकोला नाका, वाशिम) को आयपीएल मैच के दौरान मोबाईल फोन के जरिये सट्टेबाजी करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया. इन आरोपियों से पूछताछ के बाद उनके मुख्य मास्टर माइंड दिलीप शंकरलाल हेडा को क्राईम ब्रांच ने वाशिम जाकर अपनी हिरासत में लिया और सभी आरोपियों को पुलिस कस्टडी रिमांड हेतु स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया गया.

Related Articles

Back to top button