यवतमाल/दि.28 – आईपीएल टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग व राजस्थान रॉयल के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच पर कार में बैठकर सट्टा चलाने वाले 4 लोगों को स्थानीय अपराध शाखा के पथक ने गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई दारवा रोड पर होटल नंदीनी के सामने की गई और आरोपियों के पास से 13 लाख 75 हजार रुपए का साहित्य बरामद किया गया.
जानकारी के मुताबिक स्थानीय अपराध शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक विवेक देशमुख व उनके पथक को पेट्रोलिंग करते समय इस संदर्भ में गुप्त सूचना मिली कि, जिसके आधार पर पुलिस ने होटल नंदीनी के सामने खडी कार में बैठे 4 लोगों से पूछताछ की और कार की तलाशी ली, तो पता चला कि, यह चारों लोग कार में बैठकर मोबाइल फोन व लैपटॉप के जरिए आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे. जिसके चलते पुलिस ने रितेश फकीरचंद जोशी (34, बोरेले लेआउट), देवेंद्र दिलीपकुमार कटियारा (24, पलसवाडी कैम्प), करण किशोर पमनानी (28, पलसवाडी कैम्प) व राहुल अनिल वानखडे (30, विदर्भ हाउसिंग सोसायटी) को अपनी हिरासत में लिया गया. पश्चात की गई पूछताछ में पता चला कि, रितेश जोशी व देवेंद्र कटियारा सट्टा चला रहे थे. वहीं अन्य दो लोग सट्टा लगाने के लिए आए थे. चारों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए उन्हें लोहारा पुलिस के हवाले किया गया.
* घाटंजी में भी दो के खिलाफ अपराध दर्ज
घाटंजी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत पंगडी में अतुल रमेश दरेकर (32, इस्तारी नगर) व चेतन एकनाथ बहेकर (मोहाडा) द्बारा अतुल दरेकर के घर में आईपीएल क्रिकेट मैच पर मोबाइल फोन व लैपटॉप के जरिए ऑनलाइन सट्टा खेले जाने की जानकारी मिलते ही घाटंजी पुलिस ने छापा मारकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.