अमरावतीमुख्य समाचार

चांदूर रेलवे और नागपुर से जुडे है आईपीएल सट्टे के तार

वह तीन ‘लैंडलाइन’ किसके, पुलिस कर रही है जांच

अमरावत/प्रतिनिधि दि.१९ – दो दिन पहले शनिवार को स्थानीय राजापेठ पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले रवि नगर परिसर में आईपीएल पर चल रहे क्रिकेट सट्टेबाजी के मामले के तार चांदूर रेलवे और नागपुर तक जुडे हुए है. जिससे इस आईपीएल सट्टे के मामले में शामिल आरोपियों की तलाश में पुलिस का दल जल्द ही चांदूर रेलवे व नागपुर के लिए रवाना हो रहा है. वहीं इस मामले की जांच पुलिस आयुक्त ने क्राईम ब्रांच को सौंप दी है. क्राईम ब्रांच के पीआई कैलाश पुुंडकर इस मामले की जांच कर रहे है. जांच के दौरान पुलिस की नजर में तीन लैंडलाइन नंबर आये है. इस नंबर पर आईपीएल क्रिकेट शुरु रहते समय अनेकों लोगों के कॉल आये है. यह तीनों नंबर किसके यह पुलिस ने अभी तक गोपनिय रखा है. इसी बीच आज पुलिस ने इस क्रिकेट सट्टे के मामले में गिरफ्तार धिरज सुरेश भगत के विलास नगर स्थित घर की तलाशी ली.
उल्लेखनीय है कि शनिवार को राजापेठ पुलिस ने रवि नगर में रहने वाले संदीप विनायक भुयारकर (46) के घर पर छापा मारकर वहां क्रिकेट पर खेले जा रहे सट्टे का भंडाफोड करते हुए संदीप भुयारकर व धीरज भगत को हिरासत में लिया था. संदीप भुयारकर और संस्कार वर्मा यह दोनों शहर में क्रिकेट आईपीएल सट्टेबाजी के मुख्य सूत्रधार पाये गए है. दोनों रवि नगर परिसर में अलग-अलग जगह से क्रिकेट सट्टे का रॉकेट चला रहे थे. उनकी सहायता कृष्णापर्ण कॉलोनी निवासी दो सहयोगी शंकर नामक युवक और सचिन चांडक कर रहे थे. जो फिलहाल फरार बताए जा रहे है. इस क्रिकेट सट्टे से और कितने लोग जुडे है, उनका कनेक्शन कहा कहा है, इसका पता लगाने की जिम्मेदारी पुलिस आयुक्त ने क्राईम ब्रांच को सौंपी है. जांच के दौरान इस क्रिकेट सट्टे के तार चांदूर रेलवे और नागपुर से जुडे रहने के कारण आज शाम तक पुलिस का एक दल जांच के लिए चांदूर रेलवे और नागपुर की ओर रवाना होगा. इसी बीच गिरफ्तार आरोपियों की पीसीआर की अवधि कल 20 अप्रैल को खत्म हो रही है. इस कारण पुलिस इस मामले की जांच में काफी तेजी से जुट गई है.

 

Related Articles

Back to top button