अमरावतीमुख्य समाचार

आईपीएल क्रिकेटर जीतेश शर्मा ने चखा शरबत

गुरु अर्जनदेव सिंघ जी का गुरुपूरब

अमरावती/दि.23- गुरु अर्जनदेव सिंघ जी का गुरुपूरब के मौके पर होटल मोहिनी में शरबत का वितरण किया गया. इस समय पंजाब टीम से खेलनेवाले अमरवती के आईपीएल क्रिकेटर जीतेश शर्मा ने भी प्रसादरुपी शरबत चखा. इस समय हरिंदरपालसिंह नंदा, रणवीरकौर नंदा, मंधिरसिंह नंदा, हरिंदरकौर नंदा, सनप्रितकौर नंदा, रिजतसिंह नंदा, गुरुमितसिंह बेदी, संदीप संगई, जशमीतसिंह नंदा, गगनदीपसिंह नंदा आदि उपस्थिति रही.

Back to top button