खेलदेश दुनियामुख्य समाचार

अगले वर्ष विदेश में कराना पड सकता है आईपीएल

लोकसभा चुनाव के चलते लिया जा सकता है निर्णय

* साउथ अफ्रिका या युएई में हो सकती है स्पर्धा
नई दिल्ली दि.21 – आगामी वर्ष 2024 के अप्रैल व मई माह के दौरान देश में लोकसभा के चुनाव हो सकते है. ऐसे में इस दौरान होने वाली इंडियन प्रिमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट को भारत की बजाय किसी अन्य देश में कराए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है. बता दें कि, इससे पहले वर्ष 2009 में भी चुनाव के चलते आईपीएल टूर्नामेंट को भारत से बाहर आयोजित किया गया था. हालांकि आईपीएल के अध्यक्ष अरुणसिंह ठाकरे अब भी आईपीएल 2024 टूर्नामेंट को भारत में ही आयोजित करने को लेकर आशावादी है.
आईपीएल अध्यक्ष अतुल के मुताबिक इस समय बीसीसीआई के पास आईपीएल में खेली जाने वाली स्पर्धाओं के लिए शहरों का चयन करने हेतु पर्याप्त समय है. हालांकि यदि इसके बावजूद भी किसी कारणवश आईपीएल टूर्नामेंट का भारत में आयोजन नहीं हो पाता है, तो बीसीसीआई के पास इस टूर्नामेंट को दक्षिण अफ्रिका या यूएई में आयोजित करने का पर्याप्त भी उपलब्ध है. हालांकि पूरा प्रयास किया जा रहा है कि, आईपीएम टूर्नामेंट का आयोजन देश में ही हो. क्योंकि आईपीएल टूर्नामेंट के जरिए अच्छा खासा राजस्व प्राप्त होता है.

 

Related Articles

Back to top button