अमरावतीमुख्य समाचार

पानी की निकासी के लिए उड़ानपुल पर लगाया लोहे का पाईप गिरा

रात के समय गिरने से कोई अनहोनी नहीं

* दो दिन बीतने के बावजूद गिरा पड़ा है यह पाईप
* लोकनिर्माण विभाग की लापरवाही
अमरावती/दि.20- शहर के इर्विन चौक से राजापेठ की तरफ जाने वाले उड़ान पुल पर बारिश के दिनों में गिरने वाले पानी की निकासी के लिए लोहे के बड़े पाईप लगाए गए हैं. श्याम चौक के मोड़ पर निकासी की पाईप लाईन टूटकर अचानक नीचे गिर गई.भाग्यवश यह घटना रात के समय घटित होने से कोई अनहोनी नहीं हुई. लेकिन इस घटना को दो दिन बीतने के बावजूद लोकनिर्माण विभाग द्वारा इसे दुरुस्त नहीं किया गया है.
राजापेठ से इर्विन चौक की तरफ जाने वाले उड़ानपुल पर बरसात का पानी निकालने के लिए निकासी के तौर पर पाईप लाईन डाली गई है. श्याम चौक के मोड़ पर दो दिन पूर्व रात के समय अचानक निकासी की यह लोहे की पाईप लाईन टूटकर नीचे गिर गई. रात का समय रहने से मार्ग पर आवाजाही नहीं थी. राजकमल चौक से श्याम चौक की तरफ आने वाले इस मार्ग पर पूरा दिन भारी चहल पहल रहती है. इसके पूर्व भी उड़ानपुल के रबरी गैसकिट का ज्वाइंट एक्सटेंशन गिरने से पांच जगह पर दरारें आ गई थी.इस कारण इस उड़ानपुल को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया था.अब पानी की निकासी की लोहे की पाईपलाईन का एक भाग दो दिन गिरने के बावजूद लोकनिर्माण विभाग ने इसे दुरुस्त करने कोर्ई पहल नहीं की है. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन द्वारा वहां बैरिकेट्स लगाए गए हैं. जहां यह पाईप गिरा है, वहीं उड़ानपुल के नीचे घुमंतुओं का डेरा रहता है. दो दिन से गिरा यह पाईप अभी भी वैसा ही लटक रहा है. नागरिक उड़ानपुल से और नीचे से लगातार वाहनों से आवाजाही कर रहे हैं. ऐसे में उड़ानपुल की पानी की निकासी का यह पाईप कंपन से नीचे गिरने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.कोई अनहोनी होने के पूर्व लोकनिर्माण विभाग द्वारा इसे तत्काल दुरुस्त करने की मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है.

 

Related Articles

Back to top button