अमरावतीमुख्य समाचार

सिंचाई प्रकल्प ठेकेदार पुत्र इम्तियाज खत्री एनसीबी के रडार पर

सुशांतqसह मामले का कने्नशन जुड रहा धारणी से

  • इम्तियाज के अमरावती आकर छिपने की जतायी जा रही संभावना

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१८ – इस समय समूचे देश की मीडिया में जबर्दस्त चर्चा का विषय रहनेवाले दिशा सालीयान (Disha Saliyaan) व अभिनेता सुशांतसिंघ राजपुत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में रोजाना नये-नये खुलासे हो रहे है और ८ जून को हुई ड्रग्ज पार्टी में एक ठेकेदार पुत्र के शामिल रहने की बात सामने आते ही अमरावती जिले सहित जिले के आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र में जबर्दस्त चर्चा का माहौल चल रहा है.
जानकारी है कि, सुशांतसिंघ राजपूत के साथ साये की तरह रहनेवाला इम्तियाज खत्री अब एनसीबी (NCB) के निशाने पर है और वह एनसीबी की पकड में आने से बचने हेतु एक बार फिर अमरावती जिले में आकर छिप सकता है, क्योकि जुलाई व अगस्त माह में भी इम्तियाज खत्री धारणी के गडगा प्रकल्प पर आकर रूका था. जानकारी मिली है कि, सुशांतqसह की मौत के मामले में सीबीआई (CBI) की जांच शुरू होने से पहले ही धारणी स्थित गडगा मध्यम प्रकल्प के ठेकेदार का बेटा इम्तियाज खत्री अनेकों बार पुलिस बंदोबस्त के बीच इस डैम साईट पर आकर रह चुका है और २६ जुलाई को वह अपने साथ अपने कुछ फिल्मी दोस्तों को भी लेकर आया था. बता दें कि, अमरावती जिले के धारणी स्थित गडगा प्रकल्प, वरूड स्थित पंढरी प्रकल्प, अचलपुर स्थित वासनी खुर्द प्रकल्प तथा चांदूर रेल्वे स्थित सोनगांव शिवणी प्रकल्प का काम एक ही ठेकेदार के पास है और उसी ठेकेदार के पुत्र इम्तियाज खत्री का नाम अब सुशांतसिंघ राजपुत एवं दिशा सालीयान की संदेहास्पद मौत के मामले से जुडता नजर आ रहा है. जानकारी के मुताबिक सीबीआय की हिरासत में रहनेवाली रिया चक्रवर्ती फिलहाल लापता चल रहे रोहन रॉय और इम्तियाज खत्री यह तीनों ही सुशांतसिंघ राजपुत के बेहद करीबी मित्र थे और सुशांत qसह राजपुत के मौत के मामले की सीबीआय जांच शुरू होते ही उसके सभी दोस्तों से पूछताछ करनी शुरू की गई है. ऐसे में एनसीबी द्वारा जल्द ही इम्तियाज खत्री से पूछताछ हेतु संपर्क किये जाने की संभावना है. जिससे बचने के लिए इम्तियाज खत्री एक बार फिर अमरावती आ सकता है, ऐसी आशंका जतायी जा रही है.

Related Articles

Back to top button