बुलढाणामहाराष्ट्रमुख्य समाचार

भाजपा पार्टी है या चोर बाजार?

चिखली में उद्धव ठाकरे ने कसा तंज

* भाजपा को बताया उछल-कूद वाले बंदरों का झुंड
* शिंदे गुट को एक बार फिर जमकर लिया आडे हाथ
बुलढाणा/दि.26 – खूद को सबसे अलग बताने वाली भारतीय जनता पार्टी को इन दिनों देखकर यह विचार आता है कि, यह वाकई कोई राजनीतिक दल है, या फिर कोई चोर बाजार है. जहां पर अन्य दलों से नेताओं व विधायकों को चुरा-चुराकर जमा किया जा रहा है. साथ ही विभिन्न दलों से आने वाले नेताओं द्बारा जिस तरह की उछल कूद मचाई जाती है, उसे देखते हुए यह राजनीतिक दल नहीं बल्कि बंदरों का झुंड अधिक दिखाई देती है. इस आशय का प्रतिपादन शिवसेना के पार्टी प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्बारा किया गया.
बुलढाणा जिले के चिखली में आयोजित शिवसेना की जनसभा को संबोधित करते हुए सेना के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने उपरोक्त प्रतिपादन करने के साथ ही शिवसेना के साथ गद्दारी करने वाले शिंदे गुट को भी जमकर आडे हाथ लिया. जिसके तहत पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि, शिवसेना से गद्दारी करने वाले लोगों को खुद अपने भविष्य का पता नहीं है और वे ज्योतिष्यों के पास अपना हाथ दिखाते घूम रहे है. ऐसे लोग राज्य की जनता का भविष्य कैसे सुधारेंगे. ऐसे लोगों का भविष्य बताने वाले ज्योतिष्य तो दिल्ली में बैठे है. इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने यह आरोप भी लगाया कि, गुजरात विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र के उद्योगों को गुजरात ले जाया जा रहा है. साथ ही अब केंद्र सरकार द्बारा महाराष्ट्र का विभाजन करने की साजिश भी रची जा रही है. जिसका हम सभी ने समय रहते विरोध करना चाहिए. अन्यथा एक दिन ऐसा आएगा, जब हमारे आराध्य दैवत जो हमारे लिए तीर्थस्थान रहने वाला पंढरपुर और पंढरपुर के विठोबा भी कर्नाटक के हिस्से में चले जाएंगे.

Related Articles

Back to top button