महाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

पाकिस्तानी या अमरीकी है क्या मराठा समाज?

राज्य सरकार पर संतप्त हुए विधायक बच्चू कडू

जालना/दि.2 – मराठा समाज को आरक्षण मिलने की मांग को लेकर जालना के अंतरवाली सराटी गांव में अनशन कर रहे मनोज जरांगे से गत रोज प्रहार जनशक्ति पार्टी के संस्थापक व विधायक बच्चू कडू ने भेंट की. साथ ही जरांगे के अनशन का समर्थन करने हेतु प्रहार जनशक्ति पार्टी द्वारा सिंदखेड राजा शहर में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया. जहां पर उपस्थित रहते हुए विधायक बच्चू कडू ने मराठा आरक्षण देने में टालमटोल कर रही राज्य सरकार पर जमकर भडस निकाली. साथ ही सरकार से जानना चाहा कि, क्या मराठा समुदाय कोई पाकिस्तानी या अमरीकी समुदाय है. जिसकी जिम्मेदारी से सरकार अपना पल्ला झाड रही है.
इस समय मीडिया से बात करते हुए विधायक बच्चू कडू ने कहा कि, सरकार द्वारा राज्य के चुनिंदा मराठाओं को हाशिये पर डालने का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही ओबीसी समाज को भी बेहद अत्यल्प आरक्षण दिया गया है. समूचे देश में ओबीसी का आरक्षण 52 से 55 फीसद के आसपास जा रहा है. परंतु महाराष्ट्र में केवल 27 फीसद आरक्षण दिया गया है. ऐसे में सरकार ने ओबीसी आरक्षण की मर्यादा को बढाना चाहिए और मराठा समाज को भी आरक्षण के दायरे में लाना चाहिए. इसके साथ ही विधायक बच्चू कडू ने यह भी कहा कि, महाराष्ट्र में सरकारों द्वारा कृषि उपज को योग्य दाम ही नहीं मिलते. जिसकी वजह से आज पेशे से किसान रहने वाले मराठाओं पर आरक्षण मांगने की नौबत आ गई है. यदि सरकार किसानों के हक में खडी रही, होती, तो आज यह नौबत नहीं आती.

Related Articles

Back to top button