महाराष्ट्र में ही हैं ना नवनीत राणा?
शिवडी कोर्ट ने मुलूंड पुलिस से पूछा खड़ा सवाल
* गैर जमानती वारंट पर कार्रवाई नहीं होने से लिया आड़ेहाथ
मुंबई./दि.7- विगत माह मुंबई के शिवडी दंडाधिकारी की अदालत में जाति वैधता प्रमाणपत्र के मामले में अमरावती जिले की सांसद नवनीत राणा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था और मुलूंड पुलिस को 7 नवंबर से पहले कार्रवाई करने का आदेश जारी किया था. यानि मुलूंड पुलिस द्वारा 7 नवंबर से पहले सांसद नवनीत राणा को गिरफ्तार करते हुए शिवडी की अदालत के सामने पेश करना था. परन्तु मुलूंड पुलिस ऐसा करने में नाकाम साबित हुई. साथ ही आज पुलिस ने राणा के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु अदालत से अतिरिक्त समय दिये जाने की मांग की. जिस पर शिवडी दंडाधिकारी की अदालत ने मुलूंड पुलिस को जमकर आड़े हाथ लिया और खड़े बोल सुनाते हुए पूछा कि आरोपी (नवनीत राणा) महाराष्ट्र में ही रहती हैं या कही बाहर चली गई हैं, जो उन्हें पकड़ने में इतना समय लग रहा है.
बता दें कि सांसद नवनीत राणा के खिलाफ फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले को लेकर जयंत वंजारी द्वारा शिकायत दर्ज करायी गई थी, जिसकी दखल लेते हुए अदालत ने राणा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था और मुलूंड पुलिस को 7 नवंबर से पहले कार्रवाई करने के स्पष्ट आदेश दिये गये थे. लेकिन अदालत ने पाया कि पुलिस द्वारा इस मामले में कार्रवाई करने को लेकर टालमटोल की जा रही है. ऐसे में अदालत ने कार्रवाई करने हेतु समय बढ़ाकर देने से स्पष्ट इनकार करते हुए मुलूंड पुलिस को इस टालमटोल हेतु कड़ी फटकार लगाई है. वहीं मामले की सुनवाई के लिये 28 नवंबर की तारीख मुकर्रर की है. इस दिन मुलूंड पुलिस को बताना होगा कि पुलिस द्वारा सांसद नवनीत राणा के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है.