अमरावतीमुख्य समाचार

लूटपाट की वारदात है या कोई और मामला

  •  पुलिस कर रही मामले की जांच

  •  अब तक दर्ज नहीं की गई शिकायत

अमरावती/प्रतिनिधि दि.13 – शहर में लूटपाट की वारदातें लगातार सामने आ रही है. बदमाश व्यापारियों को ही निशाना बना रहे है. मंगलवार की देर रात दुकान बंद कर वापस लोैट रहे दो व्यापारियों की आंख में मिर्ची झोककर 52 हजार रुपए की नगद रकम उडाने का मामला सामने आया है. लेकिन इस मामले की अब तक पुलिस थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है फिर भी व्यापारियों के साथ हुई लूटपाट की वारदात घटना है या कोई और विषय इसे लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में रहने वाले शोएब मेमन और मोहम्मद नईम पान मटेरियल की दुकान चलाते है. मंगलवार की रात दुकान बंद कर दोनों व्यवसायी हिसाब लगाते हुए घर की दिशा में जा रहे थे तभी कब्रस्तान पुलिया के पास 2 से 3 अज्ञात लूटेरों ने शोएब मेमन व मोहम्मद नईम की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक दी. जिससे दोनों की आंखों में धुदली सी होने लगी. इसी बीच बदमाशों ने व्यवसायियों के पास से 52 हजार रुपए छीन लिये. व्यवसायियों ने विरोध किया तभी लूटेरों ने कटर से व्यवसायी के हाथ व गले पर वार कर वहां से फरार हो गए. व्यवसायियों को तुरंत इर्विन अस्पताल में लाया गया. इस मामले में नागपुरी गेट पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है. पुलिस को यह मामला कुछ अटपटासा दिखाई दे रहा है. फिलहाल पुलिस इस मामले की पूरी तरह से जांच पडताल करने में जुटी हुई है.
पुलिस के मुताबिक यह वारदात मध्यरात्रि 12.30 से 1 बजे दरमियान की है. इस दौरान घायल का कहना रहा कि वे दुकान बंद कर व्यवसाय के पैसे लेकर जा रहे थे. जबकि पुलिस का कहना रहा कि 9 बजे सभी की दुकानें बंद की जाती है तो इतनी बडी रकम दोनों कहा जा रहे थे. यह सवाल भी पुलिस के सामने बना हुआ है. पुलिस इस मामले को कन्फर्म करने में जुटी हुई है. पुलिस यह पता लगा रही है कि रात्रि के समय आखिर घटना कैसे हुई है. शोएब के हाथ पर ब्लेड के जख्म है तो मो.नईम के आंख व जर्कींग पर मिर्ची पाउडर दिख रहा है. अब यह मामला क्या है, इसकी तप्तीश नागपुरी गेट पुलिस कर रही है.
बॉक्स
इस मामले में अब तक कोई भी अपराध दर्ज नहीं किया गया है. हकीकत में यह लूटमार है या नहीं इसकी जानकारी निकाली जा रही है. घटना मध्यरात्रि 12.30 बजे से 1 बजे की है. जबकि रात 9 बजे के पूरे परिसर की दुकानों को बंद कराया जाता है. इतनी रात में यह पैसे लेकर कहा जा रहे थे. यह सवाल भी अब उठ रहा है. यह सही मायने में लूटपाट है या कोई और मामला है. इसे जांचा जा रहा है.
-अर्जुन ठोसरे, पीआई नागपुरी गेट

Related Articles

Back to top button