अमरावतीमुख्य समाचार

ईशांत दारोकर हुआ गुमशूदा

तलाश करने में सहायता की अपील

अमरावती प्रतिनिधि/दि.31- इस समय स्क्रीन पर दिखाई दे रहे युवक का नाम ईशांत सतीश दारोकार है. जो विगत दिनो अपने पिता के साथ नागपुर गया था और 25 जनवरी से लापता है. इस युवक के परिजनों द्वारा उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है. यदि किसी के पास इस युवक के संदर्भ में कोई जानकारी है, तो इसे लेकर पार्षद दिनेश बूब द्वारा संचालित इर्विन चौक स्थित न्यू आजाद गणेशोत्सव मंडल से संपर्क किया जा सकता है.

Back to top button