अमरावतीमुख्य समाचार

रिमझिम बारिश के बीच इस्कॉन की रथयात्रा

‘आ रहे जगन्नाथ...’

* सैकडों थिरकें, बडा उत्साह, डीसीपी विक्रम साली ने फोडा नारियल
* अमेरिका से पधारे श्रीकृष्ण चैतन्य स्वामी महाराज
अमरावती/दि.23- इस्कॉन की आज दोपहर पारंपरिक रथयात्रा निकली तो भारी बारिश भी भाविकोें का उत्साह कम नहीं कर सकी थी. अपने भगवान जगन्नाथ का जयकारा लगाते हुए इर्विन चौक से राजापेठ के दीर्पाचन तक शोभायात्रा का आगाज गाजेबाजे से और पूजा के साथ हुआ. डीसीपी विक्रम साली और अन्य मान्यवर पूजन हेतु पधारे थे. नारियल बधारकर और जयकारा लगाकर डीसीपी साली ने रथयात्रा का आरंभ किया. भाजपा नेत्री सुरेखा लुंगारे, दिगंबर लुंगारे, जयस्वाल आदि ने भी पूजन में भाग लिया.
रथयात्रा में न्यूयॉर्क अमेरिका से पधारे श्रीकृष्ण चैतन्य महाराज, अनंतशेष प्रभूजी, अद्धेत आचार्य, अवतारी गोविंद, आचार्य चंद्र, पद्मनाभ, श्री गोविंद, रणछोड कृष्ण, नित्य हरीनाम, जगन्नाथ, सुंदरनाथ, प्रभूपाद शरण, श्याम बंसीधर, चंपकलता माताजी, जयभद्रा, राधा सेवा, अनुराधा, मेघश्याम, सुबुद्धि राय, शक्तावेश प्रभूजी सहित आसपास के नगरों, अकोला, वाशिम, वर्धा, यवतमाल, सेलू बाजार से बडी संख्या में भाविक रथयात्रा में उत्साह से सहभागी हुए. ढोल की थाप पर थिरके. गगनभेदी जयकारा लगाया, भजनों की अनुगूंज सारे रास्ते कायम रखी. भरी बरसात में निकली रथयात्रा ने नगरवासियों को आकृष्ट किया.

Back to top button