अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आईटी इंजीनियर की लाश मिली

सप्ताहभर से लापता था सौरभ पाटिल

पुणे/दि.10- सप्ताहभर से गुमशुदा आईटी इंजीनियर सौरभ पाटिल का शव रविवार रात खेडघाट में मिलने से सनसनी मची. पुलिस ने सौरभ के गांव के एक युवक को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा कि कोपरगांव का यह युवक ही सौरभ की हत्या का मास्टरमाइंड है. पुलिस ने बताया कि सौरभ पाटिल 28 जुलाई से लापता था. उसकी काफी खोजबीन के बावजूद कोई खबर नहीं मिल पा रही थी. रविवार शाम वनविभाग के क्षेत्र में उसकी लाश मिली. जिससे घटना में नया ट्विस्ट आने की संभावना बताई जा रही थी.
सौरभ के रिश्तेदार संदीप सोनावणे ने हिंजवडी थाने में शिकायत दी थी. उसकी लाश पुणे-नाशिक हाईवे पर सांडभोरवाडी में वनविभाग की सीमा के खेत में मिली. सौरभ आईटी पार्क की कंपनी में कार्यरत था. उसकी दुपहिया होलेवाडी में मिली. जबकि चाबी पास के कुएं की मुंडेर पर.

Back to top button