आत्मनिर्भर होने आय बढाना जरूरी
रापनि के प्रभारी आयुक्त विवेक भीमनवार का जिले के सभी एसटी डिपो मैनेजर को आवाहन
* अमरावती दौरे से लौटते ही दूसरे दिन महामंडल को मिले दूसरे स्थायी आयुक्त
अमरावती/ दि.5 .- बुधवार 3 जनवरी को राज्य के परिवहन आयुक्त तथा रापनि के प्रभारी आयुक्त विवेक भीमनवार ने अमरावती का दौरा कर स्थानीय एसटी डिपो का जायजा करने के बाद जिले के सभी डिपो मैनेजर के साथ ली बैठक में महामंडल को आत्मनिर्भर होने के लिए आय बढाने के प्रयास करने पर जोर दिया. भीमनवार के अमरावती दौरे से लौटते ही गुरूवार 4 जनवरी को एसटी महामंडल के आयुक्त के रूप में डॉ. माधव कुलेकर की नियुक्ति हुई.
राज्य के परिवहन आयुक्त विवेक भीमनवार बुधवार 3 जनवरी को अमरावती दौरे पर थे और उन्होंने सर्वप्रथम अमरावती प्रादेशिक परिवहन कार्यालय को भेंट दी. इस अवसर पर उन्होंने मोटार वाहन विभाग कर्मचारी संगठना के पदाधिकारियों से भी चर्चा कर उनकी समस्या सुनी. पश्चात उनकी तरफ राज्य परिवहन निगम का भी प्रभार रहने से वे अमरावती एसटी डिपो का जायजा लेने पहुंचे. इस अवसर पर उनके साथ उपमहाव्यवस्थापक श्रीकांत गभणे विभाग नियंत्रक नीलेश बेलसरे, प्रादेशिक सांख्यिकी अधिकारी किशोर आदमाने,प्रादेशिक अभियंता अमोल गाडबैल, आधार व्यवस्थापक पवन देशमुख भी मौजूद थे. भीमनवार ने एसटी डिपो में चालक-वाहक विश्रामगृह, प्रसाधनगृह और डिपो परिसर की स्वच्छता का जायजा किया. जायजे के दौरान उन्होंने प्रसाधनगृह में पहुंचकर आ रही बदबू को लेकर निराशा व्यक्त की. उन्होंने इसमें सुधार की आवश्यकता पर जोर देते हुए हर दिन प्रसाधनगृह को फिनाइल से स्वच्छ करने, पानी की व्यवस्था कराने और डीपो परिसर को पूरी तरह स्वच्छ रखकर यात्रियों को अच्छी सेवा देने की सूचना दी. साथ ही चालक- वाहक विश्रामगृह में जमीन पर शतरंजी की ही व्यवस्था रहने से उन्होंने कर्मचारियों के लिए गादी की व्यवस्था करने की भी सूचना दी. पश्चात जिले के सभी डेपो मैनेजर के साथ दो घंटे बैठक लेकर राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना को अच्छी तरह चलाकर यात्रियों को अच्छी सेवा देने कहा. उन्होंने कहा कि यदि स्पर्धा में आगे बढना है तो यात्रियों की अच्छी से अच्छी सेवा देना आवश्यक हैं. आगामी दिनों में ई-बससेवा भी शुरू हो जायेगी. तब उसके रख-रखाव को अच्छी तरह रख यात्रियों को अच्छी सेवा देनी चाहिए. निजी यातायात सुविधा को कम करने एसटी महामंडल को अच्छी सेवा देना आवश्यक है. राज्य शासन एक मर्यादा तक एसटी महामंडल को आर्थिक सहायता करता आ रहा है. लेकिन महामंडल को आत्मनिर्भर होने के लिए आय बढाना आवश्यक हैं. भीमनवार के बुधवार को यहां से रवाना होते ही महामंडल को डॉ. माधव कुलेकर के रूप में नये आयुक्त मिले. डॉ. माधव कुलेकर ने पदभार भी संभाल लिया हैं.