पासपोर्ट ऑफिस में अपने साथ सैनिटाईजर ले जाना जरूरी !
विभाग की ओर से नहीं की गई है कोई व्यवस्था
नागपुर/प्रतिनिधि/दि.२१ – कोरोना की संक्रामक महामारी के दौरान मास्क और सैनिटाईजर बेहद महत्वपूर्ण वस्तुएं हो गये है. इन दिनों सभी सरकारी कार्यालयों में आनेवाले नागरिकोें को हाथों पर सैनिटाईजर लगाने के बाद ही भीतर प्रवेश दिया जाता है. जिसके लिए सभी कार्यालयों के गेट पर ही सैनिटाईजर की व्यवस्था की जाती है. किंतु संभवत: पासपोर्ट कार्यालय के लिए सैनिटाईजर काफी महंगी वस्तु है, क्योंकि इस विभाग द्वारा डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन का ठेका रहनेवाले टाटा कन्सल्टीस के कार्यालय में अपने काम हेतु आनेवाले नागरिकों को खुद सैनिटाईजर की व्यवस्था करनी पडती है और यदि उनके पास सैनिटाईजर नहीं है, तो उन्हें पास की दूकान से सैनिटाईजर खरीदकर लाने हेतु कहा जाता है.
बता दें कि, पासपोर्ट के लिए दस्तावेजों की जांच एवं जानकारी देने का काम टाटा कन्सल्टीस नामक कंपनी पर सौंपा गया है. जिसका कार्यालय मानकापुर के पुरातन शिव मंदिर परिसर में है. यहां पर विदेश यात्रा की अनुमति प्राप्त करने हेतु रोजाना 100 से अधिक नागरिकों का आना-जाना चलता है. इस कार्यालय के गेट पर गार्ड द्वारा सभी आने-जानेवाले लोगों के शारीरिक तापमान की जांच की जाती है, लेकिन यहां पर सैनिटाईजर की कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे में जिन लोगों के पास अपना खुद का सैनिटाईजर होता है, वे उसका अपने हाथों पर प्रयोग कर कार्यालय के भीतर जाते है और जिनके पास सैनिटाईजर नहीं होता, उन्हें गार्ड द्वारा पास की दूकान से सैनिटाईजर खरीदकर लाने हेतु कहा जाता है. उसके बाद ही उन्हें इस कार्यालय के भीतर प्रवेश दिया जाता है. ऐसे में यहां आनेवाले लोगों को ऐन समय पर सैनिटाईजर के लिए काफी दौडभाग करनी पडती है. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, सरकार द्वारा सभी सरकारी व निजी आस्थापनाओें को अपने यहां आनेवाले लोगों हेतु सैनिटाईजर की व्यवस्था करने हेतु स्पष्ट दिशानिर्देश जारी किये गये है. लेकिन इसके बावजूद भी इस कार्यालय में ऐसी कोई व्यवस्था उपलब्ध नहीं है. जिसे लेकर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है. यहां पर प्रवेश द्वार के पास सैनिटाईजर उपलब्ध नहीं रहने को लेकर कुछ लोगों ने इसका विरोध करते हुए पूछताछ कक्ष के भीतर जाकर पडताल की, तो वहां बडे पैमाने पर सैनिटाईजर छिपाकर रखा हुआ पाया गया. ऐसे में माना जा रहा है कि, मुख्य प्रवेशद्वार पर तैनात गार्ड ने पास ही स्थित दूकानदार से आपसी मिलीभगत कर ली है और अपने कार्यालय का सैनिटाईजर छिपाकर रखते हुए वह जानबूझकर लोगों को सैनीटाईजर खरीदने हेतु कार्यालय के पास स्थित दूकान पर भेजता है. जहां से लोगों को 50-50 रूपये में सैनीटाईजर की बोतल खरीदनी पडती है.