कोरोना को जड़ से मिटाने मिलजुलकर प्रयास जरूरी
मनपा आयुक्त ने ली शहर के मौलवियों की बैठक
अमरावती/दि.४ – मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे की अध्यक्षता में आज कोरोना महामारी को लेकर मनपा के कॉन्फरंस हॉल में बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में कोरोना को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. शहर के मुस्लिम बहुल क्षेत्र के मौलवियों को बैठक में बुलाकर उनको समझाया गया कि कोरोना को जड़ से मिटाने के लिए मिलजुलकर प्रयास जरूरी है.
इस बैठक में कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए क्या उपाययोजनाएं की जा सकती है. इस विषय पर सकारात्मक चर्चा की गई. सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर भी कुछ सूचनाएं दी गई. एक टीम बनाकर लोगों में जागरूकता निर्माण करने के लिए सामाजिक दूरी, टेस्टींग, हाथों को बार-बार धोना, गरम पानी पीना, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई गाईडलाईन का पालन करना पड़ेगा. ताकि लॉकडाउन को जल्द खत्म किया जा सके और आम जीवन सामान्य होगा. मौलवियों को कोई भी सहयोग लगने पर प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा. परिवार के व्यक्तियों को बुखार, सर्दी, सूखी खांसी, सांस लेने में तकलीफ होने या फिर बुजुर्गों को कुछ परेशानियां हो रही है क्या? परिवार का कोई व्यक्ति कोविड संक्रमित मरीज के संपर्क में आया है क्या आदि जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देने का आह्वान मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने मौलवियों से किया. इस बैठक में मनपा उपायुक्त रवि पवार, सहायक आयुक्त विशाखा मोटघरे, तौसीफ काजी, डॉ. फिरोज खान व मौलवी मौजूद थे.