पुणे-/दि.20 मराठा आरक्षण की मांग करने वाले मनोज जरांगे पाटिल राज्यव्यापी दौरे पर है. कोंकण के बाद जरांगे पुणे पहुंचे, इसके बाद वे ठाणे जिले के कल्याण का दौरा करेंगे. मराठा समाज को ओबीसी से आरक्षण देने छगन भुजबल ने तीव्र विरोध किया है. जिसको लेकर मनोज जरांगे ने जोरदार टिप्पणी की है. मनोज जरांगे भी छगन भुजबल को सीधे पलटवार कर रहे है. उन्होंने छगन भुजबल को चेतावनी देते हुए कहा कि, बुढे है, इसलिए कुछ कह नहीं रहा. परंतु मराठा आरक्षण को विरोध किया तो कुछ खैर नहीं. जिन पर विश्वास किया, उन्होंने ही विश्वासघात किया. मराठाओं की कोई ओर ध्यान देने कोई तैयार नहीं. अन्य लोगों को आरक्षण देते समय मराठा समाज ने कभी विरोध नहीं किया था. लेकिन जब हमने आरक्षण मांगा तो विरोध क्यों किया जा रहा है? यह सवाल जरांगे ने किया. यह आंदोलन मराठाओं को न्याय दिलाने के लिए है.