अमरावतीमुख्य समाचार

सभी नियमों का कडाई से पालन करना बेहद जरूरी

पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के निर्देश

अमरावती/दि.२५ – ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ रही कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए आज पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने तहसील के ग्रामीण इलाकों का दौरा किया. इस समय पालकमंत्री ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराकर देने के साथ ही सभी नियमों का कडाई से पालन करना भी बेहद जरूरी है.
पालकमंत्री ने तहसील के देवरा शहीद में भेंट देकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस समय उपविभागीय अधिकारी उदयसिंह राजपूत, तहसीलदार संतोष काकडे आदि मौजूद थे. देवरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ गयी है. जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से आवश्यक उपचार सुविधाएं मुहैय्या करायी जा रही है. हाल की घड़ी में गांव में पांच एक्टीव मरीज है. मरीजों को बेहतर उपचार सुविधाएं देते समय कंटेनमेंट जोन, होम आयसोलेशन के मरीजों पर निगरानी, लगातार संपर्क व समन्वय रखने जैसे पहलुओं का कडाई से पालन करना जरू री है. इस दौरान पालकमंत्री के हाथों पांच हजार मास्क व सैनिटाईजर सामग्री का वितरण किया गया. इसके बाद गांव के टीकाकरण केंद्र को भी उन्होंने भेंट दी. सरकार के निर्देशों के अनुसार टीकाकरण नियोजनपूर्वक करने के निर्देश भी उन्होंने दिए. इस समय पालकमंत्री ने ग्रामवासियों से संवाद साधते हुए उनकी समस्याएं जानी और उनका निराकरण करने के आदेश प्रशासन को दिए.

Related Articles

Back to top button