अमरावतीमुख्य समाचार

घर के सामने शादी समारोह आयोजित करना पड़ा महंगा

२० से अधिक लोग जुटाने पर २० हजार का दंड

अमरावती / प्रतिनिधि दि.९ –शहर में लॉकडाउन खुलने के बाद भी लोगों की भीड़ सड़कों पर जुटने लगी है. कोरोना महामारी का कहर बरकरार रहने से जिला प्रशासन की ओर से प्रतिबंधात्मक उपाययोजना के तौर पर त्रिसूत्री का पालन करना नागरिकों के लिए अनिवार्य किया है. यहां तक कि शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन सहित २० लोगों की मौजूदगी अनिवार्य कर दी है. बावजूद इसके शादी समारोह में २० से अधिक लोग जुट रहे है. जिसके चलते मनपा प्रशासन की ओर से शादी समारोहों का आयोजन करनेवालों पर दंडात्मक कार्रवाई करना शुरू किया है.
मंगलवार को मंगलधाम परिसर के रिषभ कॉलोनी में डकरे के घर के सामने शादी समारोह का आयोजन किया गया था. इस दौरान शादी समारोह में २० से अधिक लोग शामिल हुए थे. इस बारे में जब मनपा की टीम को जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत घटनास्थल पहुंचकर शादी समारोह के आयोजक पर २० हजार का दंड वसूला.

वहीं दूसरी ओर राजकमल चौक के शिवशक्ति आईस्क्रीम को ताला लगाने की कार्रवाई मनपा की टीम ने की. यहां पर सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का उल्लंघन हो रहा था. जिसके बाद संबंधित प्रतिष्ठान को सील कर ८ हजार रुपयों का दंड वसूला गया.

 

Related Articles

Back to top button