अमरावतीमुख्य समाचार

इटली के फेसबुक दोस्त ने महिला वकील को १० लाख का चुना लगाया

  • कस्टम ने ८० लाख रुपए की रकम पकडने का बहाना बनाया

  • रकम छूडाने के लिए ऑनलाइन मांगे थे रुपए, परतवाडा की घटना

अमरावती/प्रतिनिधि दि. १६ – परतवाडा की एक ३२ वर्षीय महिला वकील के साथ फेसबुक पर दोस्ती करने वाले इटली के एक व्यक्ति कस्टम व्दारा ८० लाख रुपए की रकम पकडने का बहाना बनाकर महिला से अलग-अलग चरणों में ऑनलाइन तरीके से १० लाख ५ हजार रुपए लेकर महिला के साथ धोखाधडी की. इस मामले में अमरावती ग्रामीण सायबर सेल पुलिस ने अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है. डॉ. डेव्हीम अ‍ॅलेक्स (इटली) यह आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत नामजद किये गए आरोपी का नाम है. पेशे से वकील सुवार्था सुरेंद्र गवई (३२, शिवाजी नगर परतवाडा) ने अमरावती ग्रामीण सायबर सेल पुलिस में दी शिकायत में बताया कि इटली निवासी डॉ. डेव्हीम अ‍ॅलेक्स नामक व्यक्ति ने शिकायतकर्ता महिला के साथ फेसबुक के माध्यम से दोस्ती की. इसके बाद धोखेबाज ने इटली से लाये ८० लाख रुपए की रकम कस्टम विभाग ने पकड ली है. रकम छूडाने के लिए व कस्टम ड्युटी भरने के लिए व अन्य कारण बताते हुए चालबाज ने ऑनलाइन व आरटीजीएस के माध्यम से ७ सितंबर से लेकर १३ अक्तूबर तक १० लाख ५ हजार रुपए लेकर महिला के साथ धोखाधडी की. इस शिकायत पर सायबर सेल पुलिस ने उस इटली के आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट व धोखाधडी की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Back to top button