जगदंबा तलवार लाएंगे महाराष्ट्र में
मुंबई/दि.13- मुख्मंत्री एकनाथ शिंदे ने ब्रिटेन के संग्रहालय से छत्रपति शिवाजी महाराज की जगदंबा तलवार राज्य में लाने का ऐलान किया. ब्रिटेन के उपउच्च आयुक्त हरजिंदर कांग, जॉन निकल, सचिन निकारगे ने आज वर्षा बंगले पर सीएम शिंदे से मुलाकात की. इस समय शिंदे ने कहा कि अनेक दशको से महाराष्ट्र और ब्रिटेन के बीच वाणिज्यिक संबंध है. ब्रिटेन भारत का बडा निवेशक है. उसकी अनेक कंपनियां महाराष्ट्र में है. महाराष्ट्र में निवेश को सदैव प्राधान्य दिया है. यहां पर्यटन, जैव तकनीक, अक्षय उर्जा, पर्यावरण, उत्पादन, औषध निर्माण में निवेश के अवसर है. शिंदे ने कहा कि भारत के सकल घरेलू उत्पाद जीडीपी में राज्य का योगदान सर्वाधिक है. महाराष्ट्र में शिवराज्याभिषेक का 350वां वर्ष मनाया जा रहा है. ब्रिटेन के संग्राहलय में रखी जगदंबा तलवार और वाघनख वापस लाने सांस्कृतिक कार्यविभाग प्रयासरत हैं.