अमरावतीफोटोमुख्य समाचार
जय जयाजी उदारकीर्ति ….प्रताप कीर्ति….’

‘अमरावती 25– गुरूपुष्य के पावन पर्व पर बिरला ओपन माइंड्स इंटरनैशनल स्कूल के प्रांगण में श्री गजानन विजय पारायण समारोह का आयोजन किया गया. बडी संख्या में गजानन भक्त पारायण करने पहुंचे. विद्याताई पडवल ने महापारायण का पाठ किया. हजारों गजानन भक्तों ने उत्स्फुर्त प्रतिसाद दिया. कार्यस्थल पर भाविकों के लिए सुंदर व्यवस्था की गई थी.