अमरावतीमुख्य समाचार

सीए परीक्षा में जयपुर का मधुर अव्वल

मुंबई की संस्कृति सेकंड

* इंटरमीजिएट में जय जिमूलिया को प्रथम स्थान
अमरावती / दि.9- चार्टर्ड एकाउंटंस ऑफ इंडिया द्बारा गत नवबर में ली गई सीए फाइनल और इंटरमीजिएट के परीक्षाफल आज घोषित किए गये. 8650 विद्यार्थियों ने सीए क्वॉलीफाई कर लिया. उनमें जयपुर के मधुर जैन 619 अंक प्राप्त कर प्रथम रहे. मुंबई की संस्कृति अतुल पारोलिया ने 599 अंक प्राप्त कर द्बितीय स्थान प्राप्त किया. जयपुर के टिकेंद्र सिंघल और ऋषि मल्होत्रा 590 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे.
इंटरमीजिएट परीक्षा में मुंबई के जय जिमूलिया प्रथम स्थान पर रहे. उन्हें 691 अंक प्राप्त हुए. अहमदाबाद के तनय भागेरिया 688 और सूरत के ऋषि मेवा वाला 668 अंक प्राप्त कर क्रमश: द्बितीय और तृतीय नंबर से उत्तीर्ण हुए. संस्थान द्बारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार फाइनल एक्जाम में 9.42 % विद्यार्थी सफल रहे. इंटर मीजिएट में ग्रुप -1 में 16.78, ग्रुप-2 में 19.18 % विद्यार्थी सफल रहे हैं. दोनों ग्रुप के 9.73 % विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए.

Back to top button