अमरावतीमुख्य समाचार

पुलिस कर्मचारी पर जानलेवा हमला

दो भाईयों का झगडा सुलझाना पडा महंगा

अमरावती/दि.२ – शहर के वडरपुरा नाले के पुल के पास सोमवार की दोपहर में दो भाईयों के बीच हो रहा झगडा सुलझाना पुलिस कर्मचारी को महंगा पड़ गया.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय में कार्यरत पुलिस कर्मचारी श्रीकृष्ण इंगोले अपने अन्य सहयोगी पुलिस कर्मचारी रूपेश खंडारे की सरकारी मोटरसाइकिल नंबर एमएच-२७ एए-४१८ से वडरपुर क्षेत्र में सोमवार की दोपहर में गश्त लगा रहे थे. इस बीच वडरपुरा में सूरज देवकर अपनी मां लक्ष्मीबाई देवकर तथा बड़े भाई सुभाष देवकर के साथ झगडा कर रहा था. इस समय सूरज के हाथ में चाकू था और घटनास्थल पर लोगों का हुजूम भी उमडा था. भीड़ को देख पुलिस कर्मचारी श्रीकृष्ण इंगोले वहां पर पहुंचा और आरोपी को समझाया तथा चाकू मांगा. लेकिन आरोपी सूरज ने पुलिस कर्मी को गालियां देते हुए बीच में नहीं आने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद आरोपी सूरज ने पुलिस कर्मी के सीने पर चाकू से वार किया. इस समय पुलिस कर्मचारी ने हाथ से चाकू को रोका जिससे दाहिने हाथ पर चाकू का वार लग गया. इस दौरान श्रीकृष्ण इंगोले के साथ आए पुलिस कांस्टेबल रूपेश खंडारे ने मध्यस्थता करते हुए श्रीकृष्ण इंगोले की जान बचायी. फ्रेजरपुरा पुलिस ने पुलिस कर्मी श्रीकृष्ण इंगोले की शिकायत पर आरोपी सूरज देवकर के खिलाफ धारा ३०७,३५३,५०६ ब व ५०४ के तहत अपराध दर्ज किया.

Related Articles

Back to top button