अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जालना अब बनी मनपा

उपसचिव ने भेजा कलेक्टर को पत्र

जालना/दि.8 – जालना नगरपालिका का रुपातंरण महानगरपालिका में हो गया है. नगरविकास विभाग के उपाचिव ने जिलाधीश को पत्र भेजा है. मराठवाडा में जालना पांचवीं मनपा है. यहां के निवासियों की अनेक वर्षो से यह मांग थी. जिससे नागरिक हर्ष व्यक्त कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि गत 9 मई को जालना मनपा का प्रारुप प्रसिद्ध किया गया था. उस पर 8 आक्षेप सरकार को प्राप्त हुए थे. वह दूर कर शासन ने जालना को मनपा घोषित किया है. प्रदेश में अब 28 मनपा हो गई है.
* स्टील इंडस्ट्री पहचान
जालना की एक अलग पहचान यहां की स्टील इंडस्ट्री के कारण है. बडे प्रमाण में औद्योगिक टर्नओवर यहां होता है. उसी प्रकार मोसंबी उत्पादन के लिए भी यह जिला प्रसिद्ध है. यहां से दिल्ली तक मोसंबी भेजी जाती है. रेलवे राज्य मंत्री रावसाहब दानवे जालना के हैं. राजकीय हलचलों में ृ भी जालना शहर सतत चर्चा में रहता है.

Back to top button