अकोलामुख्य समाचार

जरांगे लडे लोकसभा चुनाव

प्रकाश आंबेडकर ने दी ऑफर

अकोला/ दि. 14- वंचित बहुजन आघाडी के सर्वेसर्वा प्रकाश आंबेडकर ने मराठा आरक्षण आंदोलक मनोज जरांगे पाटिल को जालना लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लडने की खुली ऑफर दी है. आंबेडकर ने कहा कि मनोज के किसी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडने पर उन पर दबाव आ सकता हैं. इसलिए मेरी सलाह है कि वे निर्दलीय चुनाव लडे. हम उन्हें समर्थन देंगे. वैसा प्रस्ताव भी भेज दिया है.
पत्रकार परिषद में आंबेडकर ने कहा कि मराठा समाज को आरक्षण देने के लिए लोकसभा से पहले सत्र बुलाना चाहिए. बालासाहब आंबेडकर ने मनोज जरांगे को शरीर को तकलीफ न देने की अपील की. उन्होंने कहा कि अनशन के समय जनलागृति की जानी थी. वह हो गई है. वे जालना से चुनाव लडे. उन्हें विजय बनाने की हमें खात्री है.
आंबेडकर ने महाविकास आघाडी के साथ हुई सीटों के बंटवारे की चर्चा पर कहा कि 40 स्थानों पर समझौता हो गया हैं. हमारा मसौदा भी फाइनल कर लिया गया है. उसमें अन्य दलोें का भी मसौदा रहेगा. अगली बैठक में सीट बंटवारे पर फाइनल चर्चा होगी. किसे कौन सी सीट चाहिए, यह एक कागज पर लिखेंगे एवं किसकी क्या मांग हैं, वह मसला हल करेंगे.

Back to top button