महाराष्ट्रमुख्य समाचार

जरांगे की पत्नी बोली-24 दिसंबर को मनाएंगी दिवाली

संभाजीनगर दि.14– आगामी 24 दिसंबर को जब मनोज जरांगे मराठा आरक्षण का निर्णय करवा लेंगे और घर लौटेंगे तब दिवाली मनाएंगे, यह कहना रहा जरांगे की पत्नी का. वह एक मराठी समाचार चैनल से बातचीत कर रही थी. उन्होंने बताया कि इस बार दिवाली अब तक नहीं मनाई गई है. घर में जो रोशनाई की जाती है, पकवान बनाए जाते है, वह इस बार नहीं किया गया. अब तो 24 दिसंबर को ही उत्सव मनाया जाएगा जब मनोज जरांगे आरक्षण लेकर लौटेंगे. जरांगे की बेटी पल्लवी पाटिल ने कहा कि आरक्षण नहीं मिलने से मराठा भाईयों ने आत्महत्या की है. इस दुख के कारण पिताजी ने आनंद व्यक्त करने से मनाही की थी. पुत्र शिवराज जरांगे ने कहा कि हमें भी युवाओं की आत्महत्या का दुख है. हमारे समाज के लोगों ने बलिदान दिया है. समाज को आरक्षण सुविधा मिलेगी उस दिन बडा उत्सव मनाया जाएगा. मनोज जरांगे 20 नवंबर को कल्याण पहुंचेंगे.

Back to top button