ज्वारी व मका की समर्थनमूल्य योजना में दुबारा खरीदी होगी शुरू
पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने केंद्रीय राज्यमंत्री दानवे से की चर्चा
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७ – समर्थनमूल्य खरीदी योजना से मेलघाट क्षेत्र के ज्वारी व मका उत्पादक किसान वंचित न रहे, इस हेतु खरीदी की समयावृध्दि बढाये जाने की मांग केेंद्रीय अन्न आपूर्ति मंत्रालय से की गई थी. साथ ही केंद्रीय राज्यमंत्री रावसाहब दानवे से भी चर्चा की गई थी. इस मांग को केंद्र सरकार द्वारा स्वीकार कर लिया गया है, ऐसी जानकारी जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर द्वारा की गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार द्वारा इस मांग को स्वीकार कर लिये जाने के चलते मेलघाट तहसील में स्थित विभिन्न केंद्रों पर सोमवार से दुबारा खरीदी शुरू होगी और यहां पर अनाज संग्रहण हेतु गोदाम की भी व्यवस्था की जायेगी.पालकमंत्री के प्रयासों से मका उत्पादक किसानों को न्याय मिला है. मका खरीदी के लिए ६ हजार ५०० क्विंटल व ज्वार के लिए ६ हजार ३०० क्विंटल व ३१ जनवरी तक अवधि बढाकार दिया गया है. साद्राबाडी, बैरागड, चुरणी, कौलखेडा बाजार में विविध केंद्र कल से शुरू होंगे. इसके अलावा धारणी, चाकर्दा, टिटंबा, सावलखेडा में गोदाम का प्रावधान किया जा रहा है. वे भी एक-दो दिन में शुरू होंगे. उद्दीष्ठ पूरा नहीं होने से खरीदी में बाधाएं आ रही थीं. लेकिन अब मान्यता मिलने से खरीदी से वंचित रहनेवाले अनेक किसानों को लाभ मिलेगा यह जानकारी आदिवासी विकास महामंडल की प्रादेशिक प्रबंधक सुनीता महाजन ने दी.