*निमंत्रित सदस्यों में भारतीय, कोल्हे, धांडे, देशपांडे, कुरील
* संचेती उपाध्यक्ष पद पर कायम
अमरावती/दि.3- अमरावती के भाजपा शहराध्यक्ष रहे और कुशल वक्ता माने जाते जयंत किसनराव डेहनकर को प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने प्रदेश सचिव मनोनीत किया है. पश्चिम विदर्भ से अकोला के विधायक रणधीर सावरकर को महासचिव बनाया गया है. जबकि मलकापुर के धुरंधर नेता चैनसुख संचेती को उपाध्यक्ष कायम रखा गया है. ऐसे ही सरिता विजय गाकरे को भी सचिव नियुक्त किया गया है. बावनकुले ने अध्यक्ष पद ग्रहण करने के 9 माह बाद अब प्रदेश की कार्यकारिणी का एलान किया है. अमरावती के धाकड लीडर जगदीश गुप्ता, पूर्व विधायक रमेश बुंंदिले, प्रभूदास भिलावेकर, अरुण अडसड, एमएलसी श्रीकांत भारतीय, राजेश वानखडे, रविराज देशमुख, प्रमोद कोरडे, गजानन कोल्हे, रवींद्र खांडेकर, दिनेश सूर्यवंशी, डॉ. नितिन धांडे का विशेष निमंत्रित सदस्य के रुप में स्थान कायम रहने की जानकारी पार्टी सूत्रों ने आज दोपहर दी. उल्लेखनीय है कि विशेष निमंत्रित सदस्यों की संख्या 287 है. उनमें वर्तमान तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री के साथ पूर्व राज्यपाल भी शामिल है. निमंत्रित सदस्यों में तुषार भारतीय, रमेश मावस्कर, किरण महल्ले, संध्या टिकले, मीना पाठक, योगेश वानखडे, निवेदिता चौधरी, ललित समदुरकर, बादल कुलकर्णी, राजेश पाठक, मोरेश्वर वानखडे, जयंत आमले, एड. प्रशांत देशपांडे, राजू कुरील, शिल्पा पाचघरे चौधरी, सुरेखा लुंगारे, शिवराय कुलकर्णी, सुनील काले आदि का समावेश है.
* कोठेकर कायम, महिलाओं को भी स्थान
संगठन मंत्री के रुप में विदर्भ से उपेंद्र कोठेकर कायम रखे गए है. उसी प्रकार रानी द्बिवेदी, विद्या देवालकर, शालीनी बुंधे, योगिता पाटिल, सुरेखा थेतले, वर्षा तडहाले आदि महिलाओं को पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.
* 15 मई तक शहर कार्यकारिणी
भाजपा की अमरावती शहर जिला कार्यकारिणी गत चार माह से दिनोंदिन प्रलंबित होती रही है. अब पार्टी सूत्रों ने दावा किया कि, आगामी 15 मई तक शहर जिला की नई कार्यकारिणी का एलान हो जाएगा. अध्यक्ष पद को लेकर अभी भी कयास चल रहे है. पार्टी बहुत विचारपूर्वक शहर जिला अध्यक्ष चुनेगी. क्योंकि नए अध्यक्ष के नेतृत्व में ही मनपा चुनाव लडा जाना है. चुनाव आगामी सितंबर-अक्तूबर में होने की संभावना है.