अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जयंत पाटिल शीघ्र भाजपा में

सांसद संजय काका का दावा

सांगली/दि.24- भाजपा सांसद संजय काका पाटिल ने दावा किया कि राकांपा प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल भी शीघ्र भाजपा में आ जाएंगे. हालांकि जयंत पाटिल ने बार-बार इस बात का खंडन किया है. किंतु गत 2 जुलाई को राकांपा में हुए विभाजन पश्चात से ही पाटिल के भी पार्टी से बाहर होने की चर्चा थम नहीं रही है.
संजय काका ने मीरज के एक कार्यक्रम में कहा कि जयंतराव अब राकांपा के अजीत पवार गट में जाते है या भाजपा में एंट्री करते हैैं, यह देखना होगा. निशिकांत पाटिल ने इसके संकेत देने का दावा भी किया. जिससे यहां राजकीय चर्चा शुरु हो गई है. जयंतराव के बंधु को कुछ दिनों पहले ईडी की नोटिस आई थी. जिसके बाद पुन: अटकले शुरु हो गई.
कहा जा रहा है कि बुधवार को सांगली जिले के राकांपा पदाधिकारियों की मुंबई में अजीत पवार ने जो बैठक ली, उसमें जयंतराव के अधिकांश समर्थकों का समावेश था. पार्टी ने सांगली, सातारा, पुणे की जिम्मेदारी अजीत पवार पर है. यह जिम्मेदारी मिलने के बाद पवार ने पहली बैठक ली. वैभव पाटिल, पद्माकर जगदाले उपस्थित थे. वैभव वीटा के पूर्व नगराध्यक्ष हैं.

Back to top button