महाराष्ट्रमुख्य समाचार

जयंत पाटिल ने सरकार पर की जोरदार टिप्पणी

कहा-किसान आत्महत्या रोकने वर्तमान सरकार असफल

मुंबई दि.23-किसान आत्महत्या का प्रमाण बढ रहा है.यवतमाल जिले में विगत दो दिन में 6 किसानों ने अपनी जीवनयात्रा समाप्त की है. किसान आत्महत्या को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल ने सरकार की आलोचना की है. वर्तमान सरकार के कार्यकाल में किसानों को अपना जीवन समाप्त करना आसान लग रहा है, तो यह सरकार की असफलता है, ऐसी टिप्पणी की.
कर्ज लेकर किसानों ने फसल ली. लेकिन अतिवृष्टि के किसानों के मुंह तक आया निवाला छीन गया. फसल जमींदोज हो गई. हताश किसानों को मौत को गले लगाना आसान लग रहा है. यह सरकार की असफलता है, ऐसा ट्विट जयंत पाटील ने किया है. उन्होंने कहा कि, विगत 9 महिने में विदर्भ में 1 हजार 584 किसान आत्महत्या हुई है. पिछले 25 वर्षों में यह सर्वाधिक संख्या है. एक ओर जहां देश अमृत महोत्सव मना रहा है, वहीं भारतीय अर्थव्यवस्था की महत्वपूर्ण हिस्सा रहने वाला किसान विष प्राशन कर आत्महत्या कर रहा है. इस खतरे की घंटी को सरकार ने पहचानना चाहिए और किसानों को खुले हाथ से सहायता करने का आह्वान जयंत पाटिल ने सरकार से किया है.

Related Articles

Back to top button