* केंद्रीय मंत्री गडकरी को मारने की दी थी धमकी
नागपुर/दि.7– केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यालय में धमकी भर कॉल करते हुए 100 करोड रुपए की फिरौती मांगने वाले अन्यथा गडकरी के घर और भाजपा कार्यालय को बम से उडा देने की धमकी देने वाले जयेश कांथा उर्फ शाकीर ने गत रोज नागपुर जेल में जबर्दस्त हंगामा मचाया. जब उसने अपने बैरक के सामने लोहे की सलाख पर लगे लोहे के कुछ बारिक टूकडों को निकालकर गिटक लिया और यह बात जेल के सुरक्षा कर्मियों को बतायी. जिसके पश्चात कारागार प्रशासन ने जयेश कांथा को तुरंत सरकारी मेडिकल अस्पताल ले जाकर उसकी जांच की. जहां सोनोग्राफी करने पर लोहे की तार का बेहद छोटा व बारिक टूकडा जयेश की पेट में दिखाई दिया. इस समय डॉक्टरों ने बताया कि, इस टूकडे से जयेश को कोई खतरा नहीं है और वह टूकडा नैसर्गिक पद्धति से शौच के जरिए बाहर निकल जाएंगा. जिसके पश्चात जयेश कांथा को एक बार फिर नागपुर जेल में लाकर रखा गया.
उल्लेखनीय है कि, इससे पहले जयेश कांथा कर्नाटक के बेलगांव कारागार में बंद था. जहां पर अदालत ने उसे फांसी की सजा सुना रखी है. बेलगांव की जेल मेें रहने के दौरान ही जयेश कांथा ने केंद्रीय मंत्री गडकरी के कार्यालय में 14 जनवरी व 21 मार्च को धमकी भरे कॉल किए थे तथा माफिया डॉन दाउद इब्राहिम का नाम लेते हुए 100 करोड रुपए की फिरौती मांगी थी. अन्यथा गडकरी के घर और कार्यालय में बम विस्फोर्ट करने की धमकी दी थी. पश्चात नागपुर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए जयेश कांथा को बेलगांव की जेल से अपने कब्जे में लेकर नागपुर लाया था. जहां पर उसके खिलाफ युएपीए के तहत अपराध दर्ज किया गया है. तब से जयेश कांथा नागपुर जेल में बंद है. परंतु वह विगत कुछ दिनों से खुद को बेलगांव जेल भेजे जाने की मांग कर रहा है. ऐसे में अनुमान जताया गया है कि, संभवत: अपनी इसी मांग के लिए जयेश कांथा ने यह पूरा उत्पात किया है.