अमरावतीमुख्य समाचार

जेईई परीक्षाएं कल से

सभी केंद्रों पर 28 तक चलेंगी परीक्षाएं

  • अन्य किसी भी परीक्षा पर कोई पाबंदी नहीं

अमरावती प्रतिनिधि/दि. २२ – कोरोना के बढ़ते खतरे की वजह से स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा सोमवार 22 फरवरी की शाम 8 बजे से आगामी 1 मार्च की सुबह 8 बजे तक कुल आठ दिनों का कड़ा लॉकडाऊन लगाने की घोषणा की गई है, किंतु इसी दौरान 23 से 28 फरवरी के दौरान पूर्वनियोजित टाईमटेबल के अनुसार जेईई प्रवेश परीक्षा सहित अन्य संबंधित परीक्षाएं ली जायेंगी. ऐसी जानकारी जिलाधीश शैलेश नवाल द्वारा दी गई है.
उन्होंने बताया कि शहर सहित जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर जेईई सहित अन्य सरकारी स्पर्धा परीक्षाओं के आयोजन पर लॉकडाऊन का कोई असर नहीं पड़ेगा तथा परीक्षार्थियों को उनका आयकार्ड देखकर कहीं रोका भी नहीं जायेगा. इसी तरह परीक्षा केंद्र संचालकों को अपने परीक्षा केंद्रों व विद्यार्थियों की जानकारी पहले से संबंधित तहसीलदार कार्यालय में देनी होगी. साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर मास्क, सैनिटायजर व सोशल डिस्टंसिंग के नियमों का बेहद कड़ाई के साथ पालन करवाया जायेगा.

Related Articles

Back to top button