अमरावतीमुख्य समाचार

कल से शुरू होगी जेईई की ऑनलाईन परीक्षा, तमाम तैयारियां पूर्ण

  •  तीन सेंटरों पर १ से ६ सितंबर तक दो शिफ्टों में ऑनलाईन होगी परीक्षा

  • जिले में ४ हजार २९७ परीक्षार्थी देंगे जेईई की परीक्षा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३१ – कल मंगलवार १ सितंबर से अमरावती शहर के तीन सेंटरों पर जेईई मेन्स की ऑनलाईन परीक्षा ली जानी शुरू की जायेगी. आगामी ६ सितंबर तक चलनेवाली इस परीक्षा में अमरावती जिले से ४२९७ परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिनके लिए तीनों सेंटरों पर १ से ६ सितंबर तक दो-दो शिफ्टों में सोशल डिस्टंqसग का पालन कर ऑनलाईन परीक्षा लेने का नियोजन किया गया है. वहीं आगामी १३ सितंबर को अमरावती जिले के २१ सेंटरों पर मेडिकल पाठ्यक्रम प्रवेश पात्रता (नीट) परीक्षा ऑफलाईन तरीके से ली जायेगी. जिसमें अमरावती जिले के करीब साढे ७ हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. बता दें कि, कक्षा १२ वीं के नतीजे घोषित होने के बाद अभियांत्रिकी व मेडिकल पाठ्यक्रमों में जाने के इच्छूक छात्र-छात्राएं इन पाठ्यक्रमों की प्रवेश पात्रता परीक्षा लिये जाने की बडी उत्कंठा के साथ प्रतिक्षा कर रहे थे. qकतु कोरोना के जारी संकट को देखते हुए अब तक अभियांत्रिकी प्रवेश पात्रता परीक्षा जेईई तथा मेडिकल प्रवेश पात्रता परीक्षा नीट को लेकर संभ्रमवाला माहौल देखा जा रहा था. qकतु विगत दिनों केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा इन दोनों परीक्षाओं को लेकर अपनी ओर से हरी झंडी दिखा दी गई है. जिसके चलते अमरावती में आगामी १ से ६ सितंबर तक दो शिफ्टों में तीन सेंटरों पर जेईई की ऑनलाईन परीक्षा होने जा रही है, वहीं आगामी १३ सितंबर को २१ सेंटरों पर नीट की ऑफलाईन परीक्षा ली जायेगी. जानकारी के मूताबिक अमरावती में जेईई की परीक्षा के लिए तीन सेंटर तय किये गये है.
जिनमें सिटीलैण्ड स्थित हाय ऑन डिजीटल झोन तथा समता कालोनी परिसर में नानीबाई कालेज के पास स्थित महालक्ष्मी न्युटेक सहित विद्यापीठ कैम्पस् का समावेश है. इन तीनों सेंटरों पर १ से ६ सितंबर तक प्रात: ९ से १२ व अपरान्ह ३ से ६ ऐसी दो शिफ्ट में जेईई मेन्स की ऑनलाईन परीक्षा होगी. इस बार अमरावती से जेईई में ४ हजार २९७ छात्र-छात्राओं ने अपना पंजीयन कराया है. जिनके लिए हाय ऑन डिजीटल झोन में २१६-२१६ परीक्षार्थी रोजाना दो अलग-अलग शिफ्ट में बुलाये जायेंगे. इस सेंटर पर कुल ५३८ कंप्यूटर है तथा २१६ परीक्षार्थियों को एक-एक कंप्यूटर छोडकर परीक्षा देने हेतु बिठाया जायेगा. वहीं २६४ कंप्यूटर की व्यवस्था रहनेवाले विद्यापीठ कैम्पस में रोजाना दो शिफ्टों में ११६-११६ परीक्षार्थियों को ऑनलाईन परीक्षा देने हेतु बुलाया जायेगा. इसके अलावा ४२ कंप्यूटर की क्षमता रहनेवाले महालक्ष्मी इन्फोटेक में रोजाना २१-२१ विद्यार्थियों की दो शिफ्ट में ऑनलाईन परीक्षा ली जायेगी.

१३ सितंबर को २१ सेंटरों पर नीट की ऑफलाईन परीक्षा होगी, साढे ७ हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे

वहीं दूसरी ओर इस बार अमरावती से नीट परीक्षा में करीब साढे ७ हजार छात्र-छात्राएं शामिल होने जा रहे है. जिनके लिए आगामी १३ सितंबर को शहर के २१ सेंटरों पर ऑफलाईन परीक्षा लेने की तैयारी शुरू कर दी गई है. प्रति वर्ष नीट परीक्षा के लिए एक-एक कमरे में २४-२४ परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था होती थी, लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण के खतरे और सोशल डिस्टंqसग के नियमों को देखते हुए हर एक कमरे में १२-१२ परीक्षार्थियों को ही बैठाया जायेगा. नीट परीक्षा हेतु २१ सेंटर तय कर लिये गये है. जिनमें बडनेरा रोड स्थित सिपना अभियांत्रिकी महाविद्यालय, qनभोरा स्थित स्कूल ऑफ स्कॉलर्स, नवसारी टी-पाइंट स्थित महर्षि पब्लिक स्कूल, कठोरा नाका स्थित विमवि कालेज, मोर्शी रोड स्थित शिवाजी सायन्स कॉलेज व मातोश्री विमलाबाई देशमुख कालेज, मार्डी रोड स्थित के.के. कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल व इंडो पब्लिक स्कूल, गोडे इंजिनिअरींग कालेज, बडनेरा स्थित प्रा. राम मेघे अभियांत्रिकी महाविद्यालय व रायसोनी अभियांत्रिकी महाविद्यालय, कैम्प परिसर स्थित गोल्डन किडस्, हव्याप्रमं स्थित अभियांत्रिकी महाविद्यालय, एमआयडीसी रोड स्थित सेंट फ्रान्सीस हाईस्कूल, कठोरा रोड स्थित पी आर पोटे पाटिल अभियांत्रिकी कालेज, अंबापेठ स्थित मणिबाई गुजराती हाईस्कूल, गोल्डन स्कूल सहित यवतमाल के जवाहरलाल दर्डा महाविद्यालय व जगदंबा महाविद्यालय, धामणगांव रेल्वे के धामणगांव अभियांत्रिकी महाविद्यालय, चांदूर बाजार के जगदंबा महाविद्यालय तथा वरूड के न्यू ऑरेंट सिटी स्कूल का समावेश है. इन सभी सेंटरों पर परीक्षाओं के संचालन की जिम्मेदारी स्कूल ऑफ स्कॉलर्स के प्राचार्य सुरेश लकडे पर सौंपी गयी है. इनकी देखरेख में सभी सेंटरों को चिन्हांकित करने के साथ ही वहां पर आवश्यक तैयारियां करने का काम चल रहा है.

Related Articles

Back to top button