अमरावतीमुख्य समाचार

अमन हत्याकांड से जेवडनगर फिर दहशत में

गुर्राकर देखा और तीन तमाचे जड दिये थे अमन ने

  •  मुख्य हत्यारा अभिषेक डिक्याव कुख्यात अपराधी

  •  एक वर्ष पहले मासोद के हत्याकांड में भी शामिल था

अमरावती/प्रतिनिधि दि. 23 – शहर का जेवडनगर परिसर कल रात 9 बजे के दौरान फिर एक युवक के हत्याकांड की घटना से दहल गया. अमन किशोर खंडारे नामक 20 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक 17 वर्षीय बाल अपराधी के साथ उसी परिसर में रहने वाले अभिषेक उर्फ मोनू डिक्याव को गिरफ्तार किया है. जेवडनगर परिसर में पिछले तीन महिने के अंतराल में यह दूसरा हत्याकांड हुआ है. विशेष यह दोनों हत्याकांड के आरोपी यह 17 से 25 वर्ष आयुगुट के है. कल रात जेवडनगर में अमन खंडारे को मौत के घाट उतारा गया, लेकिन इस हत्याकांड का कारण भी कोई खास नहीं है. अमन ने ऋषभ नामक एक नाबालिग की तरफ गुर्राकर देखा. उसके चलते दोनों के बीच गालीगलौच हुई. अमन ने उसे तीन तमाचे जड दिये और ऋषभ ने रिश्ते में अपना भाई लगने वाले अभिषेक उर्फ मोनु डिक्याव को बदला लेने घर से बुलाया. ऋषभ ने अमन की पिठ और पेट में चाकू से 8 से 10 वार किये. जिसमें लहुलुहान होकर अमन घटनास्थल पर ही ढेर हो गया. इस हत्याकांड से जेवडनगर परिसर में सनसनी मची हुई है.
जानकारी के अनुसार जेवडनगर निवासी अमन खंडारे नामक 20 वर्षीय युवक यह एमआईडीसी में काम करता था. अमन के घर की आर्थिक स्थिति भी कोई खास नहीं है. कल रात उसके मां की तबीयत खराब रहने से वह मां को लेकर परिसर के डॉ.गावंडे के अस्पताल में गया था. डॉक्टर ने दवा लिख दी. मां को घर छोडकर और मेडिकल से दवा लेकर वह दवा डॉक्टर को दिखाने अमन डॉ.गावंडे के अस्पताल गया और वहां से पास की एक बंद पानटपरी के पास चोरी छिपे बेची जा रही गुटखा पुडी लेने वह पानटपरी के पास गया. वहां पर ऋषभ खडा था. अमन ने उसकी तरफ देखा. इस कारण मेरी तरफ गुर्राकर क्यु देख रहा इस बात पर ऋषभ अमन से उलझ पडा. अमन खंडारे शरीर से हट्टाकट्टा रहने के कारण उसने ऋषभ को तीन तमाचे जड दिये. जिससे गुस्साया हुआ ऋषभ अपने भाई अभिषेक उर्फ मोनु डिक्याव को बुलाने गया. तत्काल मोनु हाथ में चाकू लेकर वहां पहुंचा और दोनों ने मिलकर अमन की पिटाई शुरु कर दी. अमन की पीठ और पेट में चाकू से 8 से 10 वार कर दिये और वहां से फरार हो गए. खून से लथपथ होकर अमन वहीं ढेर हो गया. यह खबर जेवडनगर पहुंचते ही पडोसियों ने उसे तत्काल अस्पताल लाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. इसी बीच घटना की खबर मिलते ही राजापेठ पुलिस का दल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु की. पुलिस परिसर में आने की भनक लगते ही दोनों छत्रीतालाब के पीछे के जंगल में भाग गए थे. वहां से पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया.
गौरतलब है कि दो माह पहले परिसर में दादागिरी का वर्चस्व दिखाने के मुद्दे पर जेवड नगर निवासी गोलु चोपकर नामक युवक की इसी तरह निर्मम हत्या की गई थी. उस हत्याकांड के बदले में हाल ही में जेवडनगर परिसर में एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया था. इसी दोैरान कल रात यह हत्याकांड घटित होने से परिसर में जबर्दस्त सनसनी मची हुई है.

  • कुख्यात अपराधी है अभिषेक डिक्याव

जानकारी के अनुसार अमन खंडारे की हत्याकांड में गिरफ्तार किया गया अभिषेक उर्फ मोनु डिक्याव यह कुख्यात अपराधी है. 2020 में पिछले वर्ष होली के दिन मासोद में हुए एक हत्याकांड में अभिषेक शामिल था. उसके उपर 4/25 आर्म एक्ट के तहत हथियार लेकर दहशत फैलाने के साथ ही राजापेठ थाने में दफा 324 के तहत अपराध दर्ज है. खबर है कि अमन खंडारे की हत्या से पहले अभिषेक को उसके परिजनों ने नागपुर के नशामुक्ति केंद्र में भर्ती किया था. 8 दिन पहले ही इस नशा केंद्र से वह अमरावती लौटा है.

Back to top button