मुख्य समाचार

ज्वेलर्स ने गिरवी रखे गहने हडपे

मृत व्यक्ति की पुत्री ने दी शिकायत

  • गाडगे नगर पुलिस व्दारा उठाकर लाने पर आखिर गहने देने को हुआ राजी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२१ – एक व्यक्ति ने ज्वेलर्स के पास गहने गिरवी रखे थे. मगर उस व्यक्ति की मृत्यु हो गई, जिसक गेैर लाभउठाते हुए ज्वेलर्स गहने देने से मुखर गया. इस बात से परेशान हुई मृत व्यक्ति की पुत्री ने गाडगे नगर पुलिस की शरण ली. जब पुलिस ने ज्वेलर्स को उठाकर लाया तब उसकी अकल ठिकाने आयी और फिर गहने देने को राजी हो गया. यह घटना राधानगर परिसर में घटी. मृतक गजानन साहबरा बुरघाटे (संबोधी कॉलोनी, रहाटगांव) यह मृत व्यक्ति की पुत्री के अनुसार उनके पिता ने राधानगर स्थित एक ज्वेलर्स के पास २ ग्राम ७०० मीली. सोने के गहने केवल १ हजार ५०० रुपए में राधा नगर के ज्वेलर्स के पास गिरवी रखे थे. इस दौरान हाल ही में गजानन बुरघाटे का निधन हो गया. तेरवी का कार्यक्रम निपटने के बाद मृतक की पुत्री उनके पिता व्दारा गिरवी रखे गए गहने वापस लेने गई. मगर युवती के पिता निधन हो जाने का गैर लाभ लेते हुए ज्वेलर्स मुकर गया. ज्वेलर्स ने युवती को पहले बताया कि उसके पिता ने गहने गिरवी रखे ही नहीं फिर कहने लगा उसके पास गहने नहीं है. जबकि युवती को उसने रजिस्टर में गहने गिरवी रखने की बात दर्ज होना भी बताया था. युवती को गहने देने से मना करने पर युवती सीधे गाडगे नगर पुलिस थाने पहुंची. इसपर गाडगे नगर पुलिस ने ज्वेलर्स को पुछताछ के लिए पुलिस थाने लाया. पहले तो ज्वेलर्स ने साफ इंन्कार कर दिया कि उसने किसी भी तरह के गहण गिरवी ही नहीं रखे तब युवती ने रजिस्टर में एन्ट्री होने की बात बतायी. इसके बाद पुलिस ने जब कडी पूछताछ की तो बाद में ज्वेलर्स ने पुलिस के सामने गहने गिरवी रखने की बात कबुल करते हुए युवती को गहने वापस लौटाने का भी कहा. खबर लिखे जाने तक पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही थी.

Related Articles

Back to top button