येवले दम्पति ने मेलघाट के दुर्गोत्सव मंडलों को दी भेंट

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२ – हतरु जिप सर्कल की सदस्या पूजा येवले तथा महाराष्ट्र युवक कांग्रेस के महासचिव राहुल येवले द्बारा सर्कल के बीबा, हारी, राहु, हतरु, चौबीता, कारंजखेडा, हिल्डा व बोरधा आदि गांवों का दौरा करते हुए गांव में स्थापित नवदुर्गोत्सव मंडलों को भेंट दी गई. साथ ही पूजा अर्चना में हिस्सा लेते हुए मातारानी का आशिर्वाद लिया गया.
बता दें कि, जिप सदस्या पूजा राहुल येवले द्बारा प्रति सप्ताह अपने निर्वाचन क्षेत्र में शामिल हर एक गांव का दौरा किया जाता है. इसके तहत उन्होंने इससे पहले सभी गांवों के प्रत्येक घर में किराना कीट का वितरण किया और युवाओं के लिए वॉलिबॉल नेट भी उपलब्ध करायी. साथ ही विविध सरकारी योजनाओं के फार्म भी वितरीत किये गये. ताकि क्षेत्र के आदिवासी ग्रामीणों को विविध सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके.
सभी गांवों में नवदुर्गोंत्सव मंडलों को भेंट देते समय येवले दम्पति के साथ नानकराम ठाकरे, नंदुबाबा कास्देकर, छोटेलाल बाबा खारी, सरपंच परशराम चिमोटे, सरपंच हिराजी जामुनकर, मोतीराम बाबा मावस्कर, रुख्माबाई अखंडे, हिरामन कास्देकर आदि उपस्थित थे.