अमरावतीमुख्य समाचार

अगले पांच दिन हो सकती है झमाझम बारिश

फिर मंडरा रहा अतिवृष्टि का खतरा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.11 – इस समय विदर्भ के लगभग सभी जिलों में बदरीला मौसम कायम है और गुरूवार को कई जिलों में जोरदारी हाजरी लगाने के बाद शुक्रवार को बारिश का जोर कुछ कम हुआ. हालांकि कभी मौसम खुला रहा और कभी रिमझिम बारिश भी होती रही. गुरूवार व शुक्रवार को जहां अमरावती में अधिकांश समय मौसम खुला रहा, वहीं गुरूवार की रात गोंदिया में जबर्दस्त बारिश हुई. साथ ही नागपुर में पूरा दिन रिमझिम वर्षा होती रही. वहीं अब अगले पांच दिनों तक झमाझम बारिश होने का अनुमान है. जिसमें 13 व 14 सितंबर को मूसलाधार बारिश हो सकती है. ऐसा अनुमान मौसम विभाग द्वारा व्यक्त किया गया है.
इस संदर्भ में स्थानीय मौसम विशेषज्ञ प्रा. अनिल बंड द्वारा बताया गया है कि, पूर्वी राजस्थान व आसपास के क्षेत्रों में साईक्लोनिक सर्क्यूलेशन की वजह से कम दबाववाला पट्टा बना है. वहीं बंगाल की खाडी में भी साईक्लोनिक सर्क्यूलेशन के चलते कम दबाववाला क्षेत्र तैयार हुआ है और चक्रावाती हवाएं पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बह रही है. अगले 48 घंटे तक यहीं स्थिति बनी रहेगी. ऐसे में मध्यप्रदेश सहित विदर्भ में बारिश का मौसम बारिश के अनुकूल वातावरण तैयार हुआ है और आगामी करीब पांच दिनों तक अच्छी-खासी व झमाझम बारिश हो सकती है. साथ ही 13 व 14 सितंबर को मूसलाधार वर्षा हो सकती है.
उल्लेखनीय है कि, जारी सप्ताह के दौरान करीब तीन से चार दिनों तक विदर्भ सहित समूचे राज्य में भारी वर्षा हुई है और अतिवृष्टिवाले हालात बन गये थे. जिसके चलते जहां एक ओर आम जन-जीवन काफी अस्त-व्यस्त हुआ, वहीं इस बारिश की वजह से खेती-किसानी का भी बडे पैमाने पर नुकसान हुआ. साथ ही अब जैसे-तैसे बारिश का जोर कम हुआ तथा हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे है, तभी एक बार फिर दुबारा मूसलाधार बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया गया है. जिससे चिंता बढ गई है.

Related Articles

Back to top button