देश दुनियामुख्य समाचार

मेरे विभाग में झीरो भ्रष्टाचार- गडकरी

बैंगलोर दि.6– केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने छाती ठोंककर दावा किया कि उनके महकमे में बिल्कुल भ्रष्टाचार नहीं है. वे यहां बैंगलोर-मैसूर महामार्ग का गुरुवार को अवलोकन करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने यह भी दावा किया कि राष्ट्रीय महामार्ग के बांधकाम खर्च में भी कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है. मेरे विभाग में झीरो भ्रष्टाचार है. किसी भी ठेकेदार से भेंट नहीं ली जाती. प्रति वर्ष उनके मंत्रालय से 5 लाख करोड़ के काम होने की जानकारी देते हुए गडकरी ने बताया कि बैंगलोर-चैन्नई महामार्ग अगले साल पूर्ण हो जाएगा.

Back to top button