सब्जि विक्रेताओं के लिए झोननिहाय मैदान निश्चित
निगमायुक्त के आदेश 1 जून तक, व्यवसाय के लिए अस्थायी जगह
अमरावती/प्रतिनिधि दि.23 – जिलाधिकारी के आदेश पर सुबह 7 से 11 के बीच सब्जी बिक्री के लिए छूट रहेगी. उसके चलते मनपा क्षेत्र में निगमायुक्त प्रशांत रोडे के आदेश पर सब्जी बिक्री के लिए झोननिहाय मैदान निश्चित किये गये है. मुख्य रास्ते पर एक ही जगह रूककर सब्जी बिक्री को मनाई की गई है. झोन नं. 1 में विद्यापीठ चौक पर तपोवन के समीप के मैदान व ईतवारा बाजार, झोन नं. 2 में रूख्मिीनी नगर में मनपा की शाला नं. 19 की जगह, सदानंद नगर की खुली जगह, समता नगर की जगह, नवसारी बस स्टॉप की खुली जगह, झोन नं. 2 में डॉ. पोटोडे के अस्पताल के पास, झोन नं. 3 में ग्रेटर कैलास नगर स्थित ओपन स्पेस, छत्री तालाब के उत्तर में शासकीय जगह व शुक्रवार बाजार, झोन नं. 4 अकोली रोड, फॉरेस्ट कालोनी में मनपा की जगह, सातूर्णा सार्वजनिक इस्तेमाल की खुली जगह, जुनी बस्ती बैल बाजार, भटवाडी का मैदान, राहूल नगर की खुली जगह, सावता मैदान, नई बस्ती, मनपा शाला और सोमवार बाजार तथा झोन नं. 5 में बुनियादी शाला का उत्तरी मैदान व सुकली-अकोली टर्निंग रोड की जगह निश्चित की गई है.