अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

10 को धूमधाम से मनेगी झुलेलाल जयंती

नेहरु मैदान से निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा

* चेट्रीचंड्र व सिंधी दिवस निमित्त कल 3 अप्रैल से महोत्सव होगा शुरु
* साई झुलेलाल वेलफेअर फाउंडेशन ने पत्रवार्ता में दी आयोजन की जानकारी
अमरावती/दि.2- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अमरावती में रहने वाले सिंधी समाजबंधुओं द्वारा चेट्रीचंड्र का उत्सव एवं भगवान झुलेलाल का जयंती पर्व बडी धूम-धाम के साथ मनाया जाएगा. जिसके तहत कल बुधवार 3 अप्रैल से ही सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन शुरु हो जाएगा तथा आगामी बुधवार 10 अप्रैल को दोपहर 4 बजे नेहरु मैदान से झुलेलाल जयंती एवं चेट्रीचंड्र (सिंधी दिवस) के उपलक्ष्य में भव्य-दिव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. जिसके उपरान्त गुरुवार 11 अप्रैल को रात 8 बजे रामपुरी कैम्प परिसर स्थित शिवमंदिर के प्रांगण में महाप्रसाद का आयोजन करते हुए इस भव्य-दिव्य आयोजन का समापन किया जाएगा. इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में साई झुलेलाल वेलफेअर फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा दी गई.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, शिवधारा मिशन के प. पू. संत डॉ. संतोषदेवजी महाराज तथा अमर शहीद संत कंवरराम साहिब की चतुर्थ ज्योत के रुप में गद्दीनशिन साई राजेशलाल पवार के आशीर्वाद से आयोजित होने जा रहे तथा एक सप्ताह चलने वाले महोत्सव में बुधवार 3 अप्रैल व गुरुवार 4 अप्रैल को कृष्णा नगर स्थित बजाज मंगल कार्यालय में सुबह 11 से शाम 8 बजे तक महिला गृह उद्योग प्रदर्शनी एवं शुक्रवार 5 अप्रैल को रामपूरी कैम्प स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में शाम 6.30 बजे से भव्य आनंद मेला का आयोजन होगा. वहीं शनिवार 6 अप्रैल को शाम 7 बजे से शिव मंदिर प्रांगण में उल्हासनगर स्थित वसनशाह दरबार के शहजादे साई ओमीराम साहेब व नन्हे शहजादे दिलबर साई द्वारा सिंधी भजन धमाल की प्रस्तुती दी जाएगी. साथ ही रविवार 7 अप्रैल को सुबह 10 से 1 बजे तक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, शाम 4 से 7 बजे तक भव्य बाइक रैली व शाम 7 बजे से सिंधी कॉमेडी नाटक ‘दारुडियो बाबा’ के मंचन जैसे आयोजन होगे. सोमवार 4 अप्रैल को शाम 7 बजे सिंधी रॉक स्टार नील तरलेजा द्वारा सिंधी संगीत, सूफी संगीत व रैप मौज का धमाल प्रस्तुत किया जाएगा. मंगलवार 9 अप्रैल को शाम 7 बजे कानपुर स्थित अंकुर नटराजन एण्ड ग्रुप द्वारा भगवान शंकर के अघोरी नृत्य व ज्योतिर्लिंग अभिषेक, महाबली हनुमान व राम दरबार की झाकी, महाकाली तांडव नृत्य व राधाकृष्ण रासलिला की प्रस्तुति दी जाएगी. इसके उपरान्त बुधवार 10 अप्रैल को दोपहर 12 बजे साई झुलेलाल का आरती-पूजन करते हुए अखंड ज्योत प्रज्वलित की जाएगी. यह सभी आयोजन रामपूरी कैम्प स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में होंगे और इसके उपरान्त 10 अप्रैल को दोपहर 3.30 बजे सभी समाजबंधु नेहरु मैदान में इकठ्ठा होंगे. जहां से भगवान झुलेलाल की भव्य-दिव्य शोभायात्रा का प्रारंभ होगा.
शोभायात्रा के आयोजन संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया गया कि, नेहरु मैदान से निकलने वाली यह शोभायात्रा राजकमल चौक, श्याम चौक, नाईक मार्केट, प्रभात चौक, जवाहर रोड, जयस्तंभ चौक, आदर्श होटल, रामलक्ष्मण संकुल, रामपुरी कैम्प, मिट्टू की चक्की चौक, नानक नगर व कृष्णा नगर से होते हुए सहकार नगर पहुंचेगी. जहां पर इस शोभायात्रा का विधि विधापूर्वक समापन होगा. शोभायात्रा के मार्ग में जगह-जगह पर स्वागत स्टॉल रहेंगे, जहां पर प्रसाद व शरबत का वितरण किया जाएगा. साथ ही इस शोभायात्रा में ढोल-ताशे, बैण्ड, घोडे, बग्गी, लाइटींग व ट्रैक्टर पर पारंपारिक झांकियों का समावेश रहेगा. शोभायात्रा में मुख्य झांकी झुलेलाल साई के बैराना साहिब की रहेगी. जिसमें अखंड ज्योत प्रज्वलित की जाती है और मान्यता है कि, इस ज्योत में साई झुलेलाल प्रत्यक्ष विराजमान रहते है. चूंकि झुलेलाल साई को वरुणदेवता का अवतार माना जाता है. इसीलिए इस दिन सिंधी समाज के हर घर में जलदेवता का पूजन भी किया जाता है. 10 अप्रैल को रामपुरी कैम्प स्थित शिव मंदिर में बैराना साहिब की झांकी हेतु प्रज्वलित की जाने वाली अखंड ज्योत को शोभायात्रा के समापन पश्चात पूजा-अर्चना करने के उपरान्त पल्ला पडकर यानि झोली फैलाकर प्रार्थना करते हुए जल में विसर्जित किया जाएगा.
इस आयोजन में विशेष अतिथि के रुप में जिलाधीश सौरभ कटियार, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, मनपा आयुक्त नितिन कापडनीस, डॉ. देवीदास पवार, विश्व हिंदू परिषद के विदर्भ प्रांत मंत्री प्रशांत तितरे, अभा. गुरुदेव सेवा मंडल (मोझरी) के महासचिव जर्नादनपंत बोथे गुरुजी, ख्यातनाम उद्योजक चंद्रकुमार उर्फ लप्पी जाजोदिया, पुज्य पंचायत रामपुरी कैम्प के अध्यक्ष डॉ. इंद्रलाल गेमनानी, गोविंदा ग्रुप के संचालक सुभाष तलडा, पुज्य पंचायत कंवरनगर के अध्यक्ष प्रेमचंद्र कुकरेजा, संकल्प बहुउद्देशिय संस्था के अध्यक्ष नितिन कदम, पुज्य पंचायत बडनेरा के अध्यक्ष चंदुमल बिदलानी, संघ के प्रांत संघ चालक चंद्रशेखर भोंदू, पुज्य पंचायत दस्तूर नगर के अध्यक्ष नंदलाल खत्री, संघ के महानगर संघचालक उल्हास बदुलकर, पुज्य पंचायत दस्तूर नगर के पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश हासानी, पुज्य पंचायत कंवर नगर के पूर्व अध्यक्ष एड. वासुदेव नवलानी, पुज्य पंचायत अनुप नगर के अध्यक्ष डालूमल साधवानी, हव्याप्रमं के प्रभारी अध्यक्ष एड. प्रशांत देशपांडे, बिजीलैंड व्यापारी समााजिक संगठन के अध्यक्ष संतोष सबलानी, आराधना समूह के संचालक पूरनलाल हबलानी, सिटीलैंड वेलफेअर एसो के अध्यक्ष मुकेश हरवानी, निर्मलधाम के समन्वयक सुशिल भटकर, ड्रिमलैंड एसो. व्यापारी फाउंडेशन के अध्यक्ष वासुदेव कृष्णनानी, रिफार्म्स क्लब के अध्यक्ष डॉ. सोमेश्वर निर्मल, नगमा एसो. अंबालैंड के अध्यक्ष सुनील पमनानी, प्रसिद्ध उद्योजक श्यामलाल पिंजानी, बिजीलैंड एसो. के पूर्व अध्यक्ष विजय भूतडा, प्रसिद्ध उद्योजक संजय हरवानी व जयराज बजाज, रिफॉर्म्स के सचिव राजेश राघानी, विहिंप नैतिक शिक्षा मूल्य के प्रांत प्रमुख डॉ. सुरेश चिकटे तथा प्रसिद्ध उद्योजक राजेश अटलानी आदि उपस्थित रहेंगे. साथ ही इस आयोजन के दौरान पुज्य पंचायत रामपुरी कैम्प, पुज्य पंचायत कंवर नगर, पुज्य पंचायत अनुप नगर व पुज्य पंचायत बडनेरा सहित बिजिलैंड व्यापारी सामाजिक संगठन, सिटीलैंड वेलफेअर एसोसिएशन, ड्रिमलैंड एसोसिएशन व्यापारी फाउंडेशन व नगमा एसोसिएशन (अंबालैंड) के सभी पदाधिकारी विशेष तौर पर निमंत्रित किये गये है.
इस आयोजन को सफल बनाने हेतु साई झुलेलाल वेलफेअर फाउंडेशन के अध्यक्ष बंटी पारवानी, सचिव पवन वासवानी, कोषाध्यक्ष कैलास दलवानी, उपाध्यक्ष नरेश सिरवानी व कार्यकारिणी सदस्य राजेश धनकानी, गोपीचंद आहूजा, दिनेश देसाराजे, कमलेश नावानी, दिलीप राघानी व शंकर कमनानी, झुलेलाल जयंती महोत्सव समिति के अध्यक्ष राजकुमार दुर्गई, कार्याध्यक्ष दिनेश आहूजा, स्वागताध्यक्ष बेटाराम हरवानी, सुरेश गंगवानी, हरिश सुंदरानी व मोतीराम दलवानी, उपाध्यक्ष रामचंद्र मिटानी, रामचंद्र आहूजा, राजू राजदेव, दिलीप संभवानी, सचिव श्रीचंद फुलवानी, सहसचिव डॉ. विक्की पिंजानी, अमर लुल्ला व रितेश पारवानी, कोषाध्यक्ष कैलास दलवानी, सहकोषाध्यक्ष मनोहरलाल धामेचा, संयोजक आशीष गोधानी, सहसंयोजक श्री बरनसिंघानी, लकी जयसवानी, दिलीप त्रिकोटी, गणेश सुंदरानी, मुख्य संरक्षक अनिल पमनानी, अनिल राजपाल, सुनील कुकरेजा व डालुमल मोटवानी तथा कार्यकारिणी सदस्य हरचंद भाईसाहब, विजय मोटवानी, भीषमदास कसवानी, गुलशन त्रिकोटी, धीरज पिंजानी, सोनी विधानी, आतम पिंगर, आकाश हरजीकर, सतीश कटारिया, दिलीप गोडानी, सुनील मदनानी, सनी दुधवानी, शंकर वरसिंघानी, आशीष लुल्ला, सोनू उदासी, प्रशांत वाधवा, प्रेम मोटवानी, संतोष धामेचा, प्रदीप भक्तानी, शिवराज हासानी, जय राजपाल, मनोहर मतलानी, कमल आहूजा, भालू रावलानी, राकेश मोटवानी, अनिल गंगवानी, लखन मिरानी, सुनील देसानी, गुरमुख पिंजानी, विक्की छबलानी, सागर मुंडवारी, गोविंद वसंतवानी, मुकेश राजदेव, विक्की राजपाल, अशोक जशनानी, गणेश सुंदरानी, आकाश शिवदासानी, शंकरलाल आहूजा, अमित खत्री, रवि आहूजा, नरेश सहानी, गौतम छाबडा, वेदांत जायले, प्रकाश अडवानी, राजकुमार गंगवानी, ओम किरनाके, सुंदर पंजाबी, हितेश रावलानी, गोपाल कटारिया, प्रताप मंडानी, धीरज गेमनानी व डेटाराम मनोजा, साई झुलेलाल वेलफेअर फाउंडेशन महिला समिति की मीना दलवानी दीपा शिवनानी, पिंकी पारवानी, निलम प्रेमचंदानी, रत्ना पारवानी, ज्योति ठाकुर, मेघा छाबडिया, मंजू पिंजानी, भावना आहूजा, भाविका पमनानी, राखी दोढाई, महक रामलख्यानी, पायल रामलख्यानी, प्रियंका वरनदानी, मंजू गोधवानी, लक्ष्मी गोधवानी, किरण गोधवानी, जया वासवानी, रिया गंगावानी, जिया वसंतवानी, सीमा नंदवानी, कंचन कुकरेजा, एकता शोभानी, पूरी आसिजा, पूजा लुल्ला, भारतीय पंजवानी, रिना सहानी, काजल वरनदानी, पाखी जयसिंघानी, महक पारवानी, ममता पारवानी, सनाया पारवानी, रितू सहानी व स्नेहा लुल्ला आदि सहित रामपुरी कैम्प, कृष्णा नगर, नानक नगर, अनुप नगर व सहकार नगर क्षेत्र के अनेकों सिंधी समाज बंधु महत प्रयास कर रहे है.

Related Articles

Back to top button