जीजाउ बैंक की 9 अक्तूबर को अंतिम मतदाता सूची होगी घोषित
अन्य सहकारी बैंकों की प्राथमिक सूची तैयार न होने से चुनाव प्राधिकरण मांगा जा रहा मार्गदर्शन
अमरावती/ दि. 5– सहकारी चुनाव प्राधिकरण द्बारा सहकार क्षेत्र के चुनाव पर पाबंदी उठाए जाने से जिले में जिजाऊ कमर्शियल को-ऑप. बैंक समेत मर्चंट, महात्मा फुले तथा 5 खरीदी-बिक्री संघ समेत करीबन 22 पंतसंस्था की चुनावी प्रक्रिया शुरू हो रही है. इसमें से जिजाऊ बैंक की अंतिम मतदाता सूची आगामी 9 अक्तूबर को घोषित होनेवाली है. अन्य सहकारी बैंकों की प्राथमिक सूची तैयार न होने से पुणे के चुनाव प्राधिकरण से उपनिबंधक कार्यालय द्बारा अर्हता दिनांक बाबत मार्गदर्शन मांगा जा रहा है.
जिले में अंतिम चरण की बैंकों व सहकारी संस्था के चुनाव लेने के लिए मतदाता सूची कार्यक्रम चुनाव सहकारी प्राधिकरण ने घोषित किया था. इसमें जिजाऊ बैंक की मतदाता सूची पूर्ण होकर 13 जून को अंतिम मतदाता सूची घोषित होनेवाली थी. इसके अलावा मर्चंट व महात्मा फुले बैंक तथा अमरावती, अचलपुर, वरूड, मोर्शी और चांदुर रेलवे इन पांच खरीदी- बिक्री संघ समेत 20 से 22 सोसायटी में भी चुनाव की पृष्ठभूमि पर मतदाता सूची का कार्यक्रम शुरू था. लेकिन राज्यपाल के हस्ताक्षर से सहकारी संस्था के चुनाव संदर्भ में नया अध्यादेश पारित किया गया. इसमें इन संस्थाओं के जो सभासद पांच साल से किसी भी आमसभा में मौजूद नहीं रहे, संस्था की सेवा का लाभ नहीं लेते ऐसे सभासदों को असक्रिय सभासद मानकर उन्हें मतदान का अधिकार न देने की बात स्पष्ट रूप से आदेश में दर्ज है. केवल सक्रिय सभासदों को ही मतदान का हक देकर नई मतदाता सूची प्र्रस्तुत करने के आदेश उपनिबंधक कार्यालय की तरफ से सहकार क्षेत्र की बैंक, खरीदी-बिक्री संघ और सोसायटी को दिए गये थे. इसके अलावा बारिश रहने का कारण सामने कर सभी चुनाव 30 सितंबर तक आगे कर देने के आदेश जारी किए गये थे. 30 सितंबर को अवधि समाप्त होने से जिस चरण में चुनाव प्रक्रिया थी उसी चरण में चुनाव प्रक्रिया आगे चलाने के निर्देश दिए गये है. इस कारण जिले में जिजाउ बैंक समेत मर्चंट व महात्मा फुले बैंक के अलावा जिले के पांच खरीदी- बिक्री संघ व अन्य 20 से 22 सोसायटी के चुनाव होना निश्चित होने से चुनावी प्रक्रिया अब शुरू की गई है. लेकिन केवल जिजाऊ बैंक की ही मतदाता सूची पूर्ण होने से अब पुणे, सहकारी चुनावी प्राधिकरण द्बारा आगामी 9 अक्तूबर को अंतिम मतदाता सूची घोषित की जानेवाली है. मर्चंन्ट व महात्मा फुले बैंक की प्राथमिक सूची भी अब तक तैयार न होने से सहकारी उपनिबंधक कार्यालय द्बारा चुनाव प्राधिकरण से अर्हता दिनांक बाबत मार्गदर्शन मांगा जा रहा हैं. चुनाव सहकारी प्राधिकरण की तरफ से आदेश मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया श्ाुरू की जायेगी, ऐसा सहकार अधिकारी विजय पांडे ने बताया.