मातोश्री विमलबाई देशमुख कॉलेज में जिजाऊ जयंती और स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई
अमरावती दि १३ – श्री शिवाजी शिक्षण संस्थान अमरावती द्वारा संचालित मातोश्री विमलबाई देशमुख कॉलेज में जिजाऊ जयंती और स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई. प्रतिमा का प्राचार्य डॉ. संयोगिता देशमुख द्वारा पूजन किया गया. कार्यक्रम सांस्कृतिक समिति और राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित किया गया था.
“मेरी वसुंधरा अभियान” के तहत पर्यावरण संरक्षण के संबंध में हरी शपथ ली. कॉलेज के सभी संकाय और गैर-शिक्षण सहयोगी, सीनियर और जूनियर के साथ-साथ एचएससी वोकेशनल विभाग, साथ ही छात्रों ने हरी शपथ में भाग लिया. हरे रंग के तहत मेरी वसुंधरा अभियान कॉलेज में लागू किया जाएगा. “आइए इस देश, ग्रह को स्वच्छ और सुंदर और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए और अधिक करें”. ऐसी शपथ ली गई.
प्राचार्य संयोगिता देशमुख और सभी उपस्थित लोगों के मार्गदर्शन में प्रतिज्ञा ली गई. प्रतिज्ञा को राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मंदा नंदुरकर ने पढ़ा. डॉ. मंगेश देशमुख, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी, प्रो. साधना मोहोड़, सांस्कृतिक समिति समन्वयक, कॉलेज के प्रोफेसर, गैर-शिक्षण सहकर्मियों के साथ-साथ छात्रों ने कार्यक्रम में सहजता से भाग लिया.